आमिर खान की ”क्या है कहानी” का राज खुला, सुनने के बाद हर कोई हुआ दीवाना.
आमिर खान की ”क्या है कहानी” का राज खुला, सुनने के बाद हर कोई हुआ दीवाना.पब्लिक के मुंह से निकला बेहतरीन.पिछले दिनों आमिर खान ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह क्रिकेट खेल रहे थे और क्रिकेट खेलते खेलते उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही एक कहानी सुनाने वाले हैं.. आमिर का वह वीडियो काफी वायरल हुआ.. हर कोई इंतजार कर रहा था कि आखिर आमिर कौन सी कहानी सुनाने वाले हैं.. अब जाकर आमिर के चाहने वालों का इंतजार खत्म हुआ जब आमिर ने कहानी पर से पर्दा उठाया.
दरअसल ”क्या है कहानी” आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का गाना है और इस गाने को आमिर खान ने रेडियो पर रिलीज किया और इसी गाने के साथ ही आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन का बिगुल फूंक दिया.
हमेशा कुछ अलग करते नजर आते हैं आमिर खान
आमिर खान अपनी फिल्म को लेकर हमेशा ही कुछ अलग करते नजर आते हैं.. खासतौर से जब बात आती है फिल्म प्रमोशन की तो कुछ अलग ही आईडिया सोचते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए अलग स्ट्रेटजी अपनाई है, इसके तहत वह फिल्म के सारे गाने वीडियो पर नहीं बल्कि ऑडियो पर रिलीज करेंगे, उनका कहना है कि करीना कपूर का चेहरा देखने की जरूरत नहीं सिर्फ गाने सुनकर ही उस में खो जाइए.
”क्या है कहानी” आमिर के इस राज से पर्दा उठा जब उन्होंने एक रेडियो चैनल पर जाकर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना रिलीज किया.. गाना सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो चुके हैं, सभी को गाना बेहद पसंद आ रहा है, लोगों का मानना है कि गाना दिल को बहुत सुकून पहुंचा रहा है.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की लास्ट फिल्म थी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जो की पूरी तरह फ्लॉप हुई थी बॉक्स ऑफिस पर, जबकि उससे पहले उनकी फिल्म दंगल सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन अब सबकी नजरें आमिर की लाल सिंह चड्ढा पर लगी है क्योंकि लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.. कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है लेकिन आब 11 अगस्त 2022 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए आ रही है.. फिल्म मैं आमिर खान के साथ करीना कपूर हैं जो कि पहले भी दो बार काम कर चुकी है आमिर खान के साथ फिल्म 3 इडियट्स और तलाश में.