अनन्या पांडे इशान खट्टर के रिलेशन का खुल गया राज सबको पता चल गया दोनों थे रिलेशन में
अनन्या पांडे इशान खट्टर के रिलेशन का खुल गया राज सबको पता चल गया दोनों थे रिलेशन में लेकिन अब हो गए हैं एक दूसरे से अलग|
करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बहुत सारे सीक्रेट्स का खुलासा होता है जो एक्ट्रेस- एक्टर्स के बीच होते हैं| अपने शो को पॉपुलर बनाने के लिए और उसमें रोमांच बरकरार रखने के लिए करण जौहर अपने गेस्ट से वह बातें क़ुबूलवाते हैं जो किसी को नहीं पता होता है| जिसको सुनने के बाद लोग दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं|
करण जौहर ने अनन्या पांडे से उनके एक्स के बारे में बात की जिसमें उन्होंने उनका रिलेशन इशान खट्टर के साथ जोड़ा जिस पर अनन्या पांडे ने उसको एक्स कहकर टाल दिया यानी कि अनन्या ने ईशान के साथ अपने रिलेशन को कबूला और यह भी मान लिया कि अब उनके बीच ब्रेकअप हो चुका है|
ईशान खट्टर के साथ अन्य पांडे के अफेयर के बारे में किसी को भी पता नहीं था लेकिन करन जौहर ने यह छुपा राज ananya के मुंह से निकलवा लिया|
आदित्य राय कपूर है अनन्या की जिंदगी में ?
करण जौहर ने Ananya pandey से उनके प्रेजेंट बॉयफ्रेंड के बारे में बात करनी शुरू की जिसमें उन्होंने आदित्य राय कपूर का नाम लिया उन्हें काफी हॉट बताया जिस पर अनन्या पांडे ने भी हामी भरी लेकिन आदित्य राय कपूर के साथ अपने अफेयर के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा|
Ananya ने इशान खट्टर को एक्स बता दिया तो उस लिहाज से पता चलता है कि इशान खट्टर के अभी तक केछोटे से बॉलीवुड कैरियर में दो बड़े नामों के साथ नाम जुड़ चुका है एक है अनन्या पांडे और दूसरी है जानवी कपूर|
फिल्म धड़क के टाइम पर इशान खट्टर और जानवी कपूर का नाम बहुत पॉपुलर हुआ था कि दोनों के बीच गहरा अफेयर चल रहा है और दोनों की बॉडी लैंग्वेज से भी ऐसा लगता था कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कोई और रिश्ता है लेकिन वह रिश्ता बहुत आगे तक कंटिन्यू नहीं हो सका जानवी कपूर ने फिल्म के रिलीज के बाद किनारा कर लिया इशान खट्टर से और इस तरह से ईशान की जिंदगी से जानवी कपूर भी निकल गई जिस तरह से अनन्या पांडे निकल गई |
Itís hard to find well-informed people for this subject, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks
Comments are closed.