Skip to content

संभावना सेठ के वजन बढ़ने का राज खुला

संभावना सेठ के वजन बढ़ने का राज खुला, खुद संभावना ने बताई वजन बढ़ने की वजह.

संभावना सेठ के वजन बढ़ने का राज खुला, खुद संभावना ने बताई वजन बढ़ने की वजह , IVF की वजह से बढ़ रहा है वजन.

2016 में संभावना सेठ की शादी हुई थी राइटर एक्टर अविनाश द्विवेदी से  जो कि उनसे  तकरीबन 10 साल छोटे हैं. शादी के तकरीबन 6 साल के बाद भी संभावना सेठ मां नहीं बन सकी है.. जिसकी वजह से वह बेहद परेशान और चिंतित रहती हैं.

संभावना का वजन लगातार बढ़ रहा है, इसकी वजह बताती हैं कि वह IVF के प्रोसीजर से गुजर रही हैं.. अभी तक 4 IVF करा चुकी हैं और पांचवें IVF के प्रोसीजर में चल रही है.. मां बनने के लिए उनको इस प्रोसीजर से गुजरना पड़ रहा है.. जिसकी वजह से उनका वजन लगातार बढ़ रहा है क्योंकि दिन में दो इंजेक्शन लेने पड़ते हैं.. कुछ मेडिसिन भी चल रही है जिसके चलते अक्सर फीमेल्स का वजन बढ़ जाता है और ऐसा ही कुछ हो रहा है संभावना के साथ भी उनका भी वजन काफी बढ़ चुका है.. जबकि वह लगातार कोशिश करती हैं एक्सरसाइज के जरिए एक्स्ट्रा वेट को reduce करने के लिए.

trollers को दिया जवाब

सोशल मीडिया पर संभावना सेठ की तस्वीरें देखकर trollers उन्हें काफी ज्यादा troll कर रहे थे.. लिख रहे थे की घर में 4 pet हैं लेकिन अपने बच्चे की मां कब बनोगी.. यही नहीं उनकी age और body shaming पर भी बात कर रहे थे..

trollers को जवाब देने के लिए ही संभावना पहली बार इस विषय पर सामने आई उन्होंने बताया कि IVF की वजह से उनका वजन बढ़ रहा है और उन लोगों को समझना चाहिए कि जब कोई औरत IVF प्रोसीजर से गुजरती है तो उसका मानसिक तनाव कितना होता है.

संभावना का कहना है कि उन्हें शादी के वक्त ही पता था कि उन्हें मां बनने में परेशानी आ सकती है क्योंकि जब उनकी शादी हुई तब उनकी age अच्छी खासी थी.. उनका मानना है कि वह डॉक्टर के एडवाइस पर IVF कंटिन्यू रखेंगी और अगर  कुछ फायदा नहीं हुआ तो वह सरोगेसी के लिए सोचेंगी वरना फिर वह किसी चाइल्ड को अडॉप्ट करेंगी.

करोना काल में अपने पिता को खोया था

पिछले साल करोना मैं अपने पिता को संभावना सेठ ने खोया था.. जब उनके पिता हॉस्पिटल में एडमिट थे तो वहीं से संभावना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता जहां एडमिट है वहां पर कितनी लापरवाही हो रही है उनके पिता के साथ.. काफी लापरवाही हुई है.. उनको सही वक्त पर इलाज नहीं दिया गया जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई ..

अपने पिता से काफी ज्यादा अटैच थी संभावना, उनकी मां की भी तबीयत ज्यादा सही नहीं रहती और संभावना इस वक्त बहुत नाजुक परिस्थितियों से गुजर रही है जो किसी भी फीमेल के लिए बहुत ही इमोशनल वक्त कहा जा सकता है..

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में संभावना सेठ का काफी अच्छा नाम है, काफी मशहूर है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में, बॉलीवुड में भी संभावना ने कई फिल्में की है वह आखिरी बार टीवी सीरियल razia sultan मैं नजर आई थी.