Skip to content

अर्शी खान की सगाई का सच सामने आया

अर्शी खान की सगाई का सच सामने आया खुद अर्शी खान ने बताया सगाई के बारे में.

अर्शी खान की सगाई का सच सामने आया खुद अर्शी खान ने बताया सगाई के बारे में की क्या है हकीकत.

बिग बॉस 11th से सुर्ख़ियों में आई अर्शी खान पिछले काफी समय से अपने म्यूजिक वीडियोस और एड की शूटिंग में बिजी हैं,काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है अर्शी खान की ,जहां भी जाती हैं उनके फैंस उनको घेर लेते हैं सेल्फी के लिए ऑटोग्राफ के लिए.

पिछले दिनों अर्शी खान की सगाई की खबर बहुत तेजी से वायरल हुई की arshi khan ने सगाई कर ली है. इस खबर पर उनके फैंस खुश भी हुए और थोड़ा सरप्राइस भी हुए क्योंकि यह खबर अचानक से आई थी की अर्शी ने सगाई कर ली है.

किससे हुई  सगाई

हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अर्शी खान ने किस से सगाई की है.. इन दिनों दुबई में वेकेशन पर गई हुई थी arshi khan और उनका मानना है कि शॉर्ट वेकेशन के लिए दुबई बेस्ट प्लेस है. यहां पर तमाम कल्चरस देखने को मिलते हैं.  इसके अलावा यहां के शॉपिंग मॉल्स, बुर्ज खलीफा और दूसरी पब्लिक प्लेसेस जहां पर आप इंजॉय कर सकते हैं.

अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मैं काफी बिजी थी  arshi khan और उन्होंने ब्रेक लेकर स्मॉल वेकेशन के लिए दुबई को चुना.

दुबई में ही उन्हें अपनी सगाई की खबर मिली और दूसरों से अपनी सगाई की खबर सुनकर वह काफी shocked हुई, थोड़ी हंसी भी की उन्हीं को खबर नहीं कि की उनकी सगाई हो गई है.

सगाई की खबर को arshi khan ने एक सिरे से नकार दिया. उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है..सगाई की खबर सिर्फ एक अफवाह है.

शादी के बाद पर उन्होंने कहा कि जब उन्हें स्वयंवर शो का ऑफर आया था और उन्होंने उस ऑफर को एक्सेप्ट भी कर लिया था लेकिन बाद में दूसरी शूटिंग में बिजी होने के चलते वह स्वयंवर शो को डेट्स नहीं दे पा रही थी. इस वजह से उन्को show छोड़ना पड़ा था लेकिन उनका मानना है कि उन्हें उम्मीद थी कि स्वयंवर शो में उन्हें उनका मिस्टर राइट मिल जाएगा लेकिन बिजी होने के नाते उन्हें अपने मिस्टर राइट से मिलने का मौका नहीं मिला.