Skip to content

सोनम कपूर आहूजा के घर हुई चोरी

सोनम कपूर आहूजा के घर हुई चोरी, दिल्ली में उनके घर से 2 .4 करोड़ चोरी का मामला सामने आया.

सोनम कपूर आहूजा के ससुराल मैं 2.4 करोड़ की चोरी का मामला सामने आया इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की.

हरीश अहूजा ने दिल्ली में अपने घर में हुई चोरी के मामले पर कंप्लेन दर्ज कराई है. sonam की ससुराल दिल्ली में है और उनका घर अमृता शेरगिल मार्ग पर है. यहीं पर 2.4 करोड़ की चोरी हुई. जिसमें बताया जा रहा है कि कैश और ज्वेलरी मिलाकर उसकी इतनी कीमत थी.

सोनम कपूर के ससुराल मैं चोरी फरवरी के महीने में हुई थी और यह खबर अब सामने आई है.. वैसे सोनम कपूर के ससुराल वालों को भी देर में पता चला था उन्होंने भी चोरी का मामला देर से नोटिस किया था. .उन्होंने 11 फरवरी 2022 को नोटिस किया कि उनके घर पर चोरी हुई है और जब उन्होंने पूरी छानबीन की तो पता चला तकरीबन 2 .4 करोड़ की चोरी उनके घर से हुई है लेकिन उसके बावजूद उन्होंने पुलिस कंप्लेंट नहीं की थी.. चोरी होने के तकरीबन 12 दिन के बाद उन्होंने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में 23 फरवरी को चोरी की कंप्लेंट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन ही FIR दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

अभी तक पुलिस के हाथ में कामयाबी नहीं लगी है लेकिन इन्वेस्टिगेशन जारी है और पुलिस का मानना है कि जल्दी उनके हाथ चोरों तक पहुंच जाएंगे.सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ विदेश में रहती हैं और उनके घरवाले दिल्ली में रहते हैं. आनंद अहूजा का बिजनेस है.

प्रेगनेंसी की वजह से आज कल मुंबई में है.

प्रेगनेंसी की वजह से सोनम कपूर आजकल मुंबई में है और अपने पिता के घर यानी कि अनिल कपूर के घर पर रह रही हैं..खुद सोनम कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाई.

पिछले दिनों baby bump flaunt करते हुए उन्होंने एक फोटोशूट भी कराया था. जिसमें उन्होंने अपने baby bump को दिखाते हुए बहुत ही elegancy के साथ poses दिए थे.