Skip to content

लता मंगेशकर के बयान पर मच गया था हंगामा

लता मंगेशकर के बयान पर मच गया था हंगामा मोहम्मद रफी के फैंस हो गए थे नाराज

लता मंगेशकर के बयान पर मच गया था हंगामा मोहम्मद रफी के फैंस हो गए थे नाराज लता मंगेशकर से

हिंदुस्तान के संगीत जगत में दो ऐसी हस्तियां हैजिनको लोग जिंदगी भर भुला नहीं सकते| एक लता मंगेशकर और दूसरे मोहम्मद रफी दोनों ही गायकी की दुनिया में कोहिनूर हीरा से कम नहीं है| दोनों को ही सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में इज्जत के साथ याद किया जाता है|

मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने एक साथ अनगिनत गाने गाए हैं और अगर उसमें हिट का रेशियो देखा जाए तो दोनों के साथ में गाए हुए सभी गाने हिट साबित हुए हैं और वह आज भी हिट हैं|

लता मंगेशकर का निधन 2022 में हुआ और मोहम्मद रफी का निधन 1980 में हुआ इन 42 सालों के में फिर दोबारा वैसा डुएट सुनने को नहीं मिला जैसे कि यह दोनों गाया करते थे|

अपने बयान से सबको चौका दिया था लता मंगेशकर ने

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी के बीच की लड़ाई किसी से छुपी नहीं है गाने की रॉयल्टी के मामले पर दोनों के बीच में जंग छिड़ी थी जिसका नतीजा यह हुआ था कि दोनों ने एक दूसरे के साथ गाने गाना छोड़ दिया था और इन दोनों की लड़ाई से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा था और वही नए सिंगर्स को फायदा पहुंचा था क्योंकि लता मंगेशकर के सामने मेल सिंगर और मोहम्मद रफ़ी के सामने फीमेल सिंगर्स को मौका मिलने लगा था|

गाने की रॉयल्टी के मामले मैं लता मंगेशकर ने शुरुआत की थी की सिंगर्सको रॉयल्टी मिलनी चाहिए और मोहम्मद रफी का मानना था कि आपने एक बार गाना गा दिया आपको उसके पैसे मिल गए तो फिर आगे उस पर उनका कोई हक नहीं बनता बस इसी बात पर दोनों के बीच में दरार पैदा हो गई थी |

काफी वक्त गुजरने के बाद एक बार फिर मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने एक साथ गाने गाना शुरू किया| दोनों के बीच वापस से दोस्ती कराई गई इसी बात के खुलासे को लेकर लता मंगेशकर ने एक बड़ा बयान दिया था जिसके बाद काफी बवाल मच गया था|

मोहम्मद रफी के फैंस उनके बेटे शाहिद रफी काफी नाराज हो गए थे 

अपने और मोहम्मद रफी के पैचअप को लेकर लता मंगेशकर ने बयान दिया था एक न्यूज़पेपर को की मोहम्मद रफी ने लिखित में उनसे माफी मांगी थी| उनके मुताबिक मोहम्मद रफी ने उनको एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए बातों को खत्म करने के लिए कहा था और लता मंगेशकर के मुताबिक उसी के बाद दोनों के बीच पैचअप हुआ था|

शाहिद रफी जो कि मोहम्मद रफी के बेटे हैं इस बात से काफी आहत हुए थे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस बात का खंडन किया था कि उनके पिता मोहम्मद रफी ने किसी भी तरह का कोई माफीनामा कभी नहीं भेजा लता मंगेशकर को| उन्होंने सबके सामने कहा था कि वह यह बात मान लेंगे अगर लता मंगेशकर उन्हें रफी साहब का लिखा हुआ वह लेटर सबके साथ साझा कर दें|

माफीनामा के नाम की बात को लेकर शाहिद रफी ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद मोहम्मद रफी के तमाम फैंस लता मंगेशकर से काफी नाराज हुए थे|

शाहिद रफी ने जो मांग की थी लता मंगेशकर से कि वह उनके पिता द्वारा लिखे गए लेटर को साझा करें उनकी इस मांग को लता मंगेशकर ने पूरा नहीं किया था| इस पर शाहिद रफी का कहना था कि ऐसा कोई लेटर उनके पिता ने लिखा ही नहीं था उन्होंने कभी भी कोई माफी नहीं मांगी थी लता जी से क्योंकि उनके पिता यानी की मोहम्मद रफी हमेशा इस बात पर ही इत्तेफाक रखते हैं थे की रॉयल्टी गलत है और वह सही है|