Skip to content

Tiger Nageswara Rao Trailer

Tiger Nageswara  Rao Trailer मुंबई में लॉन्च हुआ

Tiger Nageswara Rao Trailer मुंबई में लॉन्च हुआ जहां पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी और यह पहला मौका था जब साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की किसी फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई में लॉन्च किया गया हो क्योंकि यह फिल्म Pan इंडिया है यानी की हर किसी के लिए है और इस फिल्म में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स कम कर रहे हैं/

अनुपम खेर और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन जो की इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही है फिल्मों में/ इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई और चेहरे इस फिल्म में नजर आएंगे/

फिल्म Tiger Nageswar Rao Trailer की बात करें तो उसको समझना बड़ा मुश्किल था /2 मिनट 33 सेकंड का ट्रेलर था और उस ट्रेलर में इतना फास्ट कट दिया गया था जिसकी वजह से कुछ भी इस्टैबलिश्ड होना मुश्किल था/ कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ट्रेलर में क्या हो रहा है क्योंकि कहानी तो बताई गई है एक सेलिब्रिटी थीफ की लेकिन मारधाड़ इस कदर थी की समझ नहीं आ रहा था कि यह कोई थीफ की कहानी है या फिर कोई गैंगस्टर की/

ट्रेलर से अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल हो रहा था  कि आखिर ट्रेलर के जरिए क्या बताने की कोशिश की जा रही है /आमतौर पर ट्रेलर से फिल्म का अंदाजा लगाया जाता है लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इतना फास्ट कट का ट्रेलर क्यों बनाया गया है/ जिसकी वजह से कुछ भी एस्टेब्लिश नहीं हो पा रहा/

रवि तेजा के ही गुणगान चल रहे थे

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रवि तेजा ने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं और काफी बड़े एक्टर है वहां के लेकिन फिल्म Tiger Nageswar Rao Trailer लॉन्च पर हर कोई ऐसा लग रहा था कि रवि तेजा को oblige करने में लगा है/

हर किसी के मुंह से सिर्फ और सिर्फ रवि तेजा की ही तारीफे निकल रही थी/ स्टेज पर खड़े जितने भी लोग थे चाहे वह एक्ट्रेस हो या एक्टर हो हर कोई बस रवि तेजा की तारीफों की फुल बढ़ रहा था और तारीफें इतनी ज्यादा हो रही थी कि रवि तेजा खुद से ही शर्मा रहे थे/ उनको भी एहसास हो रहा था कि कुछ ज्यादा हो रहा है यहां पर/

कृति सेनन की बहन नूपुर सेन तो रवि तेजा के साथ डेब्यू करने पर इतना बिछी जा रही थी कि उन्होंने बस उनको भगवान नहीं कहा वरना तो उन्होंने उनकी शान में  बहुत सारे कसीदे गढ़ डाल डाले/

कल कुल मिलाकर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट कभी ठंडा था/ यहां तक की गिने चुने सीनियर जनरलिस्ट बैठे हुए थे इवेंट पर और हाल को फुल करने के लिए और सबको दिखाने के लिए की हाल पूरा भरा है इसके लिए कॉलेज से स्टूडेंट्स को बुलाया गया था/

बताया जाता है कि वहां पर कुछ पेड ऑडियंस भी थी जो अपने आका के इशारे पर  सिटीया और तालियां बजा रही थी /अभी एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जहां पर कॉलेज से स्टूडेंट्स को बुलाया जाता है ट्रेलर लॉन्च पर और प्रोडक्शन हाउस को और एक्टर्स एक्ट्रेस को दिखाया जाता है कि उनके ट्रेलर लॉन्च पर कितनी भीड़ है/