Skip to content

सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से ट्रांसफर का मामला

सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से ट्रांसफर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सुनवाई जारी

सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल से ट्रांसफर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सुनवाई जारी दोनों तरफ से जमकर बहस की गई

महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसके ऊपर 200 करोड़ की ठगी का आरोप है तिहाड़ जेल में बंद है और उसने वहां से ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि उसे यहां से किसी दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि उसे यहां अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था| इस बिनाह पर उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है|

ईडी की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर के इल्जामो को खारिज किया गया है सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता  ईडी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपीयर हुए और उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर के लगाए गए इल्जामो को गलत बताया उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल में कोई जान का खतरा नहीं है |जिस तरह वह अपनी जान का खतरा बता रहे हैं वह सही नहीं है|

तिहाड़ जेल के अंदर चंद्रशेखर और उसकी बीवी को महफूज सेल में रखा गया है और 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सब हैं और जो इल्जाम सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए हैं कि उसको वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा है उसे टॉर्चर किया जाता है यह सब झूठ है क्योंकि उसकी जो मेडिकल रिपोर्ट आई थी उसमें भी किसी भी तरह की कोई जाहिर इंजरी नहीं मेंशन हुई है|

सुकेश के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अर्जी में लिखा था कि उसके क्लाइंट को जेल के अंदर टॉर्चर किया जा रहा है और उससे जबरदस्ती पैसे वसूले जाते हैं जिससे उसको टॉर्चर ना किया जाए और इन हालातों में उसकी जान को खतरा बताया था तिहाड़ जेल में|

मॉडल मिलने आती थी जेल में

एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि सुकेश चंद्रशेखर से मिलने के लिए मॉडल आया करती थी और मॉडल से मिलने के लिए जेल अधिकारियों को घूस तक दिया करता था सुकेश चंद्रशेखर |जिसके बाद जेल अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की गई है क्योंकि वह चंद्रशेखर को मॉडल से मिलवाने के लिए पैसे लिया करते थे|

जैकलिन फर्नांडीस और नोरा फतेही का नाम भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था |जैकलिन फर्नांडीस के ऊपर अभी भी ईडी की पैनी नजर है और इसी केस के चलते जैकलिन को विदेशी टूर करने के लिए जल्दी परमिशन नहीं मिलती है| अबू धाबी में खासतौर से परमिशन लेकर  पहुंची थी आइफा अवॉर्ड्स अटेंड करने  जैकलीन फर्नांडिस|

ईडी ने जैकलिन फर्नांडीस से वह सारे  तोहफे जप्त कर लिए थे जो चंद्रशेखर ने जैकलिन को दिए थे|

तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर से कौन सी मॉडल्स मिलने पहुंचती थी इनके नामों का उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है| फिलहाल सबकी नजर लगी है कि सुप्रीम कोर्ट से सुकेश चंद्रशेखर की अर्जी पर क्या फैसला आता है |उसे तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा या शिफ्ट किया जाएगा खबर लिखे जाने तक माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आया था|