आर्यन खान पेशाब करते हुए वीडियो वायरल.किसी और के वायरल वीडिय को आर्यन खान का बताकर आर्यन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही सोशल मीडिया पर..
.
आर्यन खान पेशाब करते हुए वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसे नाम दिया जा रहा है आर्यन खान का..वीडियो को आर्यन खान का बताकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही…वीडियो में जो लड़का नजर आ रहा है उसका रंग साफ है,
उसके बाल लंबे हैं, कद काठी काफी कुछ आर्यन खान से मिलती हुई ,देखा जाए तो आर्यन खान के बाल भी लंबे हैं, रंग साफ है और कद काठी वीडियो में जो लड़का नजर आ रहा है उसके जैसी ही है लेकिन ध्यान से देखें तो पता चलता है यह लड़का आर्यन खान नहीं बल्कि कोई और है..
जो लड़का वीडियो में नजर आ रहा है वह नशे में धुत है.. एयरपोर्ट की लॉबी में है और उसको एयरपोर्ट अथॉरिटी का एक अधिकारी संभालने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह लड़का नशे की हालत में बेकाबू है और उसको कुछ होश नहीं.. इसीलिए उसने एयरपोर्ट की लॉबी के अंदर ही पेशाब करना शुरू कर दिया और इस पूरे वीडियो को वहां बैठे किसी यात्री ने बनाया.. वीडियो किसी विदेश का है और उसको सीधे आर्यन खान से जोड़ दिया..
आर्यन खान का नाम लगाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब तूल दिया जा रहा है और लोग कशमकश में है क्या वाकई में यह आर्यन खान है बाद में इस लड़के को एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.. यह वीडियो कब का है और कहां का है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है ..बस इसमें दिखने वाला लड़का कहीं से आर्यन खान से मिलता जुलता है तो इसको आर्यन खान का नाम दे दिया गया..
एनसीबी ने ड्रग्स मामले मेंआर्यन खान को गिरफ्तार किया था..
आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.. जिसके बाद आर्यन खान को कई दिन तक जेल में रहना पड़ा था और आर्यन को गिरफ्तार करने में एनसीबी के समीर वानखड़े का अहम रोल था लेकिन अब एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विभाग में बने रहने के लिए उन्हें आगे एक्सटेंशन नहीं मिला है.. यानी कि अब एनसीबी से उनकी विदाई हो गई है। वानखेड़े का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो चुका है। एक बार फिर से उन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) विभाग में भेज दिया गया..