Skip to content

Tunisha sharma ने खुदकुशी की

Tunisha sharma ने खुदकुशी की शूटिंग सेट पर बॉलीवुड और टीवी जगत सकते में

Tunisha sharma ने खुदकुशी की शूटिंग सेट पर बॉलीवुड और टीवी जगत सकते में |टीवी सीरियल में काम करने वाली Tunisha sharma ने खुदकुशी कर ली और उनकी खुदकुशी को लेकर हर कोई हैरान है| उनके चाहने वाले हैरान परेशान हैं  कि आखिर ऐसी क्या वजह हो गई थी इतना बड़ा कदम उठा लिया Tunisha ने|

जानकारों के मुताबिक तनीषा ने अपनी van के अंदर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या के पीछे जो वजह बताई जा रही है वह है तुनिषा शर्माका प्रेग्नेंट होना| तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट थी और इसी हालत में उन्होंने खुदकुशी कर ली |बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा ने हताश होकर खुदकुशी की है| उनके बॉयफ्रेंड ने शादी करने से इंकार कर दिया था जिसके चलते हैं तुनिषा शर्मा काफी ज्यादा परेशान थी क्योंकि उन्हें पता था कि वह प्रेग्नेंट है और उनकी शादी अभी नहीं हुई है और ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे तो शादी करने से इनकार कर दिया|

जब लोगों को पता चला कि तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की है तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी| डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया |तुनिषा शर्मा की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया|

सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई सभी को

तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला दी| सुशांत सिंह राजपूत ने भी ऐसे ही आत्महत्या की थी जैसे तुनिषा शर्मा ने की है  उन्होंने भी फांसी लगाकरआत्महत्या की थी जैसे कि तनीषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है|

तुनिषा शर्मा जो वर्तमान समय में सोनी सब के शो अलीबाबा – दास्तान-ए-काबुल में प्रमुख मरियम के किरदार द्वारा दर्शकों को मनोरंजित कर रही थी |तुनिशा ने 2015 में भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप के साथ चांद कवार के रूप में अभिनय की शुरुआत की। वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमारी अहंकार, इश्क सुभान अल्लाह में ज़ारा  बबली और इंटरनेट वाला लव में आराध्या वर्मा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

उन्होंने फितूर के साथ यंग फिरदौस की भूमिका निभाते हुए अपनी फिल्म की शुरुआत की और बाद में बार बार देखो में यंग दीया की भूमिका निभाई। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने कैटरीना कैफ के छोटे संस्करण की भूमिका निभाई।