Tunisha Sharma सुसाइड केस अपडेट| यूनियन मिनिस्टर रामदास अठावले मिले Tunisha Sharma की मां से|
Tunisha Sharma सुसाइड केस अपडेट| यूनियन मिनिस्टर रामदास अठावले मिले Tunisha Sharma की मां से|नया मोड़ लेता जा रहा है तूनिशा शर्मा का सुसाइड केस| अब इसमें लव जिहाद का एंगल भी शामिल हो रहा है |पॉलीटिकल पार्टी भी involve हो रही हैं|
तूनिशा शर्मा की आत्महत्या पर अब राजनीति भी गरमाती जा रही है| यूनियन मिनिस्टर रामदास अठावले Tunisha Sharma की मां से मिलने पहुंचे थे| उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे| उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से ₹3 lakh देने का वादा किया है Tunisha Sharma की मां से और होने स्टेट गवर्नमेंट से अपील की है कि Tunisha Sharma की मां को कंपनसेशन के तौर पर 25 lakh रुपए मुहैया कराए जाएं|
साथ ही उन्होंने उज्जवल निकम को तूनिशा शर्मा का केस लड़ने के लिए उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट से अपील की है|
लव जिहाद एंगल की बात सामने आ रही है
विनीता शर्मा जो कि तूनिशा शर्मा की मां है उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि तूनिशा शर्मा sheezan khan को बहुत चाहने लगी थी| उसकी बर्थडे पर उसने sheezan का घर सजाया था| उसके लिए महंगे महंगे गिफ्ट भी दिए थे| विनीता शर्मा का कहना है कि उनके समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है क्योंकि तूनिशा अक्सर नकाब पहनने लगी थी| धीरे-धीरे वह sheezan का धर्म भी अपना रही थी| sheezan की फैमिली के साथ काफी ज्यादा involve हो रही थी तूनिशा|
विनीता शर्मा के मुताबिक sheezan khan ने तूनिशा को धोखा दिया| वह किसी दूसरी लड़की के साथ भी involve था |जबकि उसने तूनिशा से शादी का वादा भी किया था |बावजूद इसके वह किसी दूसरी लड़की के साथ भी इन वॉल था |उनके मुताबिक seezan ने तूनिशा को धोखा दिया जिसके लिए वह seezan के लिए सख्त सजा चाहती हैं |उनका मानना है कि seezan khan ने तूनिशा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाया|
रामदास अठावले ने तूनिशा शर्मा की मां से मिलकर उन्हें प्रॉमिस किया कि वह seezan khan को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह डिप्टी सीएम से मिलेंगे और उनसे रिक्वेस्ट करेंगे कि seezan khan को धोखा देने और सुसाइड के लिए उकसाने के लिए सख्त सजा दिलवाए|
तूनिशा शर्मा ने सुसाइड से पहले क्या किया था
सुसाइड से पहले यानी कि लंच ब्रेक पर अपनी मां से फोन पर बात की थी तूनिशा शर्मा ने और उन्हें बताया था कि वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान जाना चाहती है|
सेट पर मौजूद लोगों ने बताया की सुसाइड करने से करीब 15 मिनट पहले seezan khan और तूनिशा शर्मा बात कर रहे थे और दोनों ही काफी ज्यादा ऑफेंडेड लग रहे थे |जिसके बाद seezan khan दूसरी तरफ चले गए और तूनिशा शर्मा washroom चली गई |जिसके बाद तूनिशा ने सुसाइड कर ली|
काफी वक्त तब जब तूनिशा शर्मा washroom से नहीं निकली तो इस बात की के लिए वहां मौजूद लोग परेशान हुए और जब देखा गया तो तूनिशा शर्मा ने फांसी लगा ली थी| जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया|