Skip to content

यूके कोलकाता फ्लाइट बंद. ममता सरकार का फैसला

यूके कोलकाता फ्लाइट बंद.ममता सरकार का फैसला कोरोना के नए बढ़ते हुए केसेस के मद्देनजर ममता सरकार ने लिया यह फैसला

यूके कोलकाता फ्लाइट बंद. .ममता सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूके से कोलकाता आने वाली फ्लाइट 3 जनवरी से रोक लगा दी है.. कोरोना के नए बढ़ते हुए केसेस के मद्देनजर ममता सरकार ने लिया यह फैसला..

ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि इस पर काबू पाने के लिए विदेशों से आने वाली फ्लाइट पर नजर रखनी पड़ेगी क्योंकि ओमीक्रोन के केसेस विदेशों से ही भारत आ रहे हैं..

हर जगह पाबंदी नहीं लगाई जा सकती..

हर जगह पाबंदी नहीं लगाई जा सकती भले ही कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हो.. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच  गुरुवार को कहा कि कोरोना से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं ,क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है।

गंगासागर में पत्रकारों से बात करते हुए ममता ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। गंगासागर मेला कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए ममता वहां के तीन दिवसीय दौरे पर गईं थी।उन्होंने कहा, ओमिक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमिक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ‘ओमिक्रोन’  के मामले अधिक हैं।

गंगासागर मेले पर उठे सवाल..

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले और तीसरी लहर की संभावना के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेला के आयोजन पर सवाल उठाया है और राज्य सरकार से मेले के आयोजन को लेकर फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है. दिलीप घोष ने कहा, ”जहां बाकी सभी राज्य सारे कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं, हमारा राज्य ढीला है. कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले साल कुंभ मेला रद्द कर दिया गया था. गंगासागर मेला के आयोजन के संबंध में राज्य सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.”