दिल्ली में बसों को रोकने का अनोखा तरीका सामने आया. जहां पर अपनी जान से खेल कर युवक बस के नीचे बस के बोनट को पकड़ कर लेट गया..
दिल्ली में अचानक से आई नई क्रोना गाइडलाइंस के चलते अफरा तफरी मच गई सड़कों पर.. जहां पर बसों ने बस रोकनी बंद कर दी और पब्लिक बेहाल होती नजर आई.. ऐसे में बस को रोकने का अनोखा तरीका सामने आया जहां पर एक युवक बस के बोनट को पकड़कर लेट गया.. ना चाहते हुए भी बस ड्राइवर को अपनी बस रोकनी पड़ी और मजबूरन उस शख्स को बस में बैठाया गया.. नई गाइडलाइंस के चलते बस को ओवरक्राउडेड नहीं कर सकते.. जिसके चलते बस में बैठने की जगह नहीं मिल रही थी लोगों को और इसी वजह से सड़कों पर अफरा-तफरी मची हुई थी दिल्ली में..
कुछ लोगों ने सड़कों पर जाम लगाया..
एमबी रोड पर लोगों ने सड़कों पर जाम लगाया और डीटीसी की बसों की के शीशे तोड़े ..यह मामला सुबह करीब 10:30 बजे का है जब पब्लिक ऑफिस जाने के लिए अपने घरों से निकली और उसे बसें नहीं मिल रही थी बसें ज्यादा भीड़ को देख कर रुक नहीं रही थी.. जिसके चलते ऑफिस जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे थे..नौकरी पेशा वाले सवारियों ने जाम लगा दिया.. उन्होंने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया.. इस पर दिल्ली पुलिस ने आम जनता पर लाठीचार्ज किया.. कई घायल हुए कईयों को थाने में ले जाया गया पुलिस और आम नागरिकों में खूब हाथापाई हुई और पुलिस ने 5 लोगों को DETAIN किया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया..
कोविड-19 के नए वैरीअंट ओमीक्रोन के बढ़ते केसेस को देखते हुए दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर एहतियात के हिसाब से सखती की गई है.. जिसकी वजह से वहां पर पब्लिक को एडजेस्ट करने में वक्त लग रहा है.. इसी के मद्देनजर दिल्ली में चल रहे हुनर हाट को भी वक्त से पहले खत्म किया जा रहा है.. 5 जनवरी तक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चलना था हुनर हाट लेकिन कल दोपहर तक हुनर हाट खत्म कर दिया जाएगा.. हुनर हॉट 23 दिसंबर से शुरू हुआ था..