Skip to content

Tiger Tigress Akbar Sita के नाम को लेकर मचा बवाल अधिकारी निलंबित

Whatsapp Image 2024 02 26 At 2.01.31 Pm (2)

Tiger Tigress Akbar Sita के नाम को लेकर मचा बवाल अधिकारी निलंबित

Tiger Tigress Akbar Sita के नाम को लेकर मचा बवाल अधिकारी निलंबितआप भी सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या हो गया की अकबर और सीता का नाम एक साथ कहां आ गया जिसकी बिजली अधिकारी पर गिरी और वह निलंबित हो गया/ मामला लापरवाही का है क्योंकि नाम सीता के साथ धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी होती हैं ऐसे में अकबर का भी जिक्र वहां पर होना ठीक नहीं बैठता क्योंकि मामला यहां पर male female दोनों का एक साथ का है/

Whatsapp Image 2024 02 26 At 2.01.31 Pm (1)

बात त्रिपुरा के zoo की है जहां पर एक बाघ और बाघिन जिनका नाम अकबर और सीता रखा गया जिसके कारण अधिकारी को निलंबित कर दिया गया/

बाघ और बाघिनी का नाम अकबर सीता रखने पर राज्य सरकार ने वन विभाग के चीफ कंजरवेटर प्रवीण लाल अग्रवाल को निलंबित कर दिया क्योंकि यहां पर मामला सीता नाम से जुड़ा था जो की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रहा था साथ में उसके अकबर का नाम रखते हुए/

दरअसल एक राज्य से दूसरे राज्य में एनिमल एक्सचेंज के तहत 12 फरवरी को त्रिपुरा से पहिजाला चिड़िया घर से एक बाघ और बाघिनी को siliguri के नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क में शिफ्ट किया गया था/

बताया जा रहा है की प्रवीण लाल अग्रवाल नाम के ifs अधिकारी ने इस बाघ और बाघिनी को शिफ्ट करते समय एंट्री रजिस्टर में अकबर और सीता नाम से रजिस्टर किया था/ इसकी खबर मिलते ही VHP के बंगाल यूनिट ने कोलकाता हाई कोर्ट के जलपाई गुड़ी सर्किट बेंच में बाघिनी युगल के नाम बदलने के लिए 21 फरवरी को PIL file किया था/

बाद में इस मामले पर त्रिपुरा सरकार के तरफ से प्रवीण लाल अग्रवाल से clarification मांगा था

पर उन्होंने मना किया था की यह नाम उन्होंने नही बल्कि वन विभाग के दूसरे अधिकारी ने दिया था/

जैसे ही यह मामला सामने आया कि बाघ का नाम अकबर और बाघिन का नाम सीता रखा गया है वीएचपी ने अपना रुख सख्त कर लिया और कोलकाता हाई कोर्ट में कंप्लेंट दर्ज कर दी कि इस तरह के नाम धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचती हैं /

बताया जा रहा है कि यह मामला जल्द ही कोलकाता उच्च न्यायालय के रेगुलर बेंच के सामने लाया जाएगा और इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी/