The Kerala story पर मचा बवाल कहीं टैक्स फ्री तो कहीं फिल्म हुई बेन
The Kerala story पर मचा बवाल कहीं टैक्स फ्री तो कहीं फिल्म हुई बेन/प्रोड्यूसर विपुल शाह ने केरल स्टोरी बनाकर हर तरफ एक हंगामा खड़ा कर दिया है /समाज एक बार फिर फिल्म को लेकर दो वर्गों में बांटा नजर आ रहा है/ एक वर्ग इस फिल्म को देखना चाह रहा है तो दूसरा वर्ग इस फिल्म को बैन करने की अपील कर रहा है /एक वर्ग मान रहा है कि इस फिल्म में केरल की उस सच्चाई को दिखाया गया है जिससे सब अनजान थे/ वही दूसरा वर्ग कह रहा है कि इस फिल्म से नफरत का बाजार गर्म हो रहा है और इसमें जो भी दिखाया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं/ 3 केस को लेकर उसे बढ़ा चढ़ाकर 32000 का आंकड़ा बना दिया गया जिससे सिर्फ और सिर्फ नफरत फैल रही है समाज में/
अदा शर्मा ने इस फिल्म में लीड किरदार निभाया है /अभी तक अदा शर्मा ने कई फिल्में की हैं जिसमें उन्होंने विद्युत जामवाल के साथ भी फिल्म की है लेकिन कभी भी उन्हें इतनी सुर्खियां नहीं मिली जितनी की केरल स्टोरी से मिल रही है/
ममता बनर्जी ने इस फिल्म को अपने प्रदेश में बैन कर दिया
पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरला स्टोरी पर बैन लगाने का मामला/द केरल स्टोरी’ के निर्माता पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अर्जी।पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा द केरल स्टोरी फ़िल्म पर बैन लगाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनोती/कल याचिका पर जल्द सुनवाई की सुप्रीम कोर्ट से की जाएगी मांग/
फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से ये भी मांग की है कि तमिलनाडु सरकार फिल्म दिखाने के लिए तमिलनाडु के सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया जाए।
दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
बंगाल में सोमवार को ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही कई जगहों में इसके खिलाफ विरोध किया गया है आज मंगलवार को बेलघरिया के एक सेनिमा हॉल में टिकट खरीदने के बाद भी फिल्म नहीं देख पाने से दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा/ बेलघपुलिस पर ‘द केरला स्टोरी’ देखने आए दर्शकों को परेशान करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, कई दर्शकों ने हावड़ा के रंगोली मॉल में फिल्म देखने के लिए पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक करा लिए थे और आज फिल्म देखने गए लेकिन प्रतिबंध के कारण अधिकारियों ने इसे दिखाने से इनकार कर दिया। तभी अधिकारियों और दर्शकों में बहस शुरू हो गई। बेलूर थाने की पुलिस मौके पर पहोंची और हालत काबू में किया/ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नवान्ना से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन करने का ऐलान किया था/