Urfi javed arrested nudity से जुड़ा हुआ मामला फैशन के नाम पर
Urfi javed arrested nudity से जुड़ा हुआ मामला फैशन के नाम पर कुछ ज्यादा ही लिबर्टी ले रखी है ऊर्फी जावेद ने और इसी के चलते उन्हें उसका खामियांजा भुगतना पड़ रहा है जब उन्हें पुलिस गिरफ्तार करके ले गई /
मामला अर्ली मॉर्निंग का है जब ऊर्फी जावेद एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई थी और चाय कॉफी कुछ पी रही थी और उसी समय पुलिस की एक जीप रेस्टोरेंट के बाहर आकर रूकती है और जिसको देखकर ऊर्फी जावेद के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं/
ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें कुछ अंदाजा रहा होगा कि शायद कुछ ऐसे ही होने वाला है उनके साथ क्योंकि उनका चेहरा सब कुछ बयां कर रहा था/ काफी डरी सहमी दिख रही थी पुलिस को देखकर /
सुबह-सुबह भी urfi javed ने बेहद रिवीलिंग कपड़े पहन रखे थे
बैकलेस टॉप था और जैसे कि वह हमेशा कपड़े पहनती है उसी से मिलते जुलते थे /ऐसे में दो महिला पुलिसकर्मी आती हैं और ऊर्फी जावेद से कहती हैं कि jeep में बैठो थाने चलना पड़ेगा/ इस पर ऊर्फी जावेद उनसे थोड़ा argument भी करती हैं/
उनसे पूछता भी हैं कि आखिर क्यों उनको गिरफ्तार कर रहे हैं और किसके ऑर्डर पर गिरफ्तार कर रहे हैं/ इस पर वह दोनों महिला पुलिसकर्मि urfi javed से कहती है कि जो पूछना हो पुलिस स्टेशन चलकर पूछना /ऊर्फी जावेद समझ जाती है कि यहां पर कुछ भी अगर argument किया तो मामला उलटा पड़ जाएगा और यह पुलिसकर्मी उनको घसीट कर ले जाएंगे/ ऐसे में उनकी और ज्यादा बेज्जती होगी इसलिए वह चुपचाप गाड़ी में बैठकर चलने को तैयार हो जाती हैं/
महिला पुलिसकर्मी से ऊर्फी जावेद बार-बार पूछती कि आखिर उनको इस तरह से ले जाने के पीछे वजह क्या है /तो उन्होंने ऊर्फी जावेद से बताया कि जिस तरह की कपड़े पहनती हो जो अश्लील है और अश्लीलता फ्लेट हैं फ्लेट हैं फ्लेट हैं अश्लीलता फैलाते हैं इस वजह से तुम्हें गिरफ्तार किया जा रहा है/
ऊर्फी जावेद इस पर रिएक्ट भी करती हैं कि उनकी मर्जी कुछ भी पहने लेकिन हिंदुस्तान में nudity का भी law है जिसके तहत कोई भी इंसान फिर चाहे वह मर्द हो या औरत अगर अश्लीलता फैलता है तो उसे उसका खामियांजा भुगतना पड़ेगा/
https://youtube.com/shorts/aSSiYsEtF1w?si=fbr5KIfjjxiMdl58
https://bankslist.ru/
Comments are closed.