Skip to content

उर्वशी रौतेला रेड ब्रालेट मैं पारा बढ़ाती हुई..

उर्वशी रौतेला रेड ब्रालेट मैं पारा बढ़ाती हुई.उर्वशी ने समुंदर किनारे मौसम का पारा बढ़ा दिया

उर्वशी रौतेला रेड ब्रालेट मैं पारा बढ़ाती हुई.उर्वशी ने समुंदर किनारे मौसम का पारा बढ़ा दिया रेडब्रालेट और नीचे रेड लॉन्ग स्कर्ट में उर्वशी रौतेला सर से लेकर पांव तक बिजली गिरा रही थी.. समुद्र किनारे किसी रिजॉर्ट का लुक लग रहा है.. स्विमिंग पूल भी नजर आ रहा है लेकिन स्विमिंग के मूड में नहीं बल्कि जबरदस्त पोजेस देने के मूड में नजर आ रही थी उर्वशी रौतेला ..

अलग-अलग पोज देती नजर आई उर्वशी..

अलग-अलग पोज देती नजर आई उर्वशी रौतेला.. चमकीली थाई कट ड्रेस और उस पर पिंक कलर का डीप नेक टॉप और उस पर उर्वशी का कातिलाना लुक..

फिल्मों से ज्यादा वशी उर्वशी आपने फोटोशूट से ज्यादा सुर्खिया बटोरती हैं..

फिल्मों से ज्यादा उर्वशी अपने फोटोशूट से ज्यादा सुर्खियां बटोर लेती हैं क्योंकि उर्वशी का हर फोटोशूट आग लगाता हुआ होता है उर्वशी के ज्यादातर फोटोशूट बहुत दिक ग्लैमरस और रिजनिंग रिवीलिंग होते हैं अपनी फिगर को प्लांट प्लांट प्लांटकरती नजर आती हैं उर्वशी कोई शक नहीं की उर्वशी के फैंस उर्वशी को देखकर उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं..

मिस यूनिवर्स मैं जज बनी थी उर्वशी..

मिस यूनिवर्स में जज बनी थी उर्वशी और उसके बाद से उर्वशी तो और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई.. जब हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स घोषित किया गया तो उसकी खुशी में उर्वशी भी रो पड़ी थी..उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से हर तरफ छाई हुई है. मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग मैं भी काफी बिजी हैं उर्वशी.. रणदीप हुड्डा के साथ जल्द ही उनकी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश आने वाली है,इस वेब सीरीज की शूटिंग अभी चल रही है, इसमें वह एक दमदार किरदार निभाती नजर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ वह भी एक्शन करती दिखाई देंगी.