Skip to content

Veteran actress Rati Agnihotri बनने जा रही है सास

Veteran actress Rati Agnihotri बनने जा रही है सास रियल लाइफ में घर लाने वाली है बहू, बेटे तनुज विरवानी की शादी हुई फिक्स

Veteran actress Rati Agnihotri बनने जा रही है सास ,रति अग्निहोत्री के बेटे Tanuj virwani जिन्हें आपने अभी तक The inside edge वेब शोस Code M love you soniyo  में देखा था वह जल्दी शादी करने जा रहे हैं अपनी गर्लफ्रेंड tanya jacob के साथ /

17 नवंबर को तनुज और तानिया की इंगेजमेंट हुई सिंगापुर में जहां पर दोनों की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद थे/

तनुज विरवानी की होने वाली पत्नी tanya jacob फिल्म इंडस्ट्री से बिलॉन्ग नहीं करती बल्कि वह एक कॉरपोरेट वर्ल्ड से बिलॉन्ग करती हैं/ तानिया की फैमिली सिंगापुर में रहती है लेकिन दोनों की फैमिली के बीच काफी गहरी दोस्ती रही है और इसी वजह से दोनों एक दूसरे के टच में आए/

तनुज और तानिया दोनों एक दूसरे को 9 साल से जानते हैं लेकिन तानिया पिछले साल सिंगापुर से मुंबई शिफ्ट हो गई और यहां पर वह रेगुलर टच में आई तनुज विरवानी के और पिछले 1 साल से ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ/

शादी कब और कहां होगी इसके ऊपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है

यह डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई है कि  तनुज और तानिया की शादी कब और कहां पर होगी इस पर अभी भी तनुज ने पर्दा डाला हुआ है/

रति अग्निहोत्री तो काफी समय से या यू भी कहे जब तनुज विरवानी 32 साल के हो गए तभी से उनके पीछे पड़ी थी शादी करने के लेकिन तनुज का मानना था कि जब तक वह अपनी लाइफ में सेटल ना हो जाए फाइनेंशली तब तक वह शादी नहीं करेंगे और अब उन्हें ऐसा लगा कि अब वह अपनी लाइफ में सेटल है और और जैसा उनको लाइफ पार्टनर चाहिए था tanya jacob वैसी ही हैं और उसके बाद ही तनुज ने शादी के लिए हामी भर ली/

मुंबई की कई पार्टी में तनुज के साथ तान्या नजर आ चुकी हैं और तनुज की शूटिंग पर भी अक्सर तानिया पहुंच जाती हैं उनका काम देखने के लिए/ तनुज का मानना है की तान्या शादी के बाद भी मुंबई में अपनी जॉब कंटीन्यू करेंगे हिंदी करेंगी/