Vidya balan ने बॉडी पार्ट्स को लेकर किया खुलासा कि उन्हें अपनी बॉडी का कौन सा पार्ट अच्छा लगता है
Vidya balan ने बॉडी पार्ट्स को लेकर किया खुलासा कि उन्हें अपनी बॉडी का कौन सा पार्ट अच्छा लगता है जिसको देखकर वह खुश हो जाती थी|
40 प्लस होने के बावजूद विद्या बालन की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है बल्कि जिस तरह से उनकी उम्र बढ़ रही है और भी ज्यादा mature और गुड looking होती जा रही है|
अपनी खूबसूरती को मेंटेन रखने के लिए vidya का मानना है कि सेल्फ कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है और अपनी बॉडी के हर पार्ट से मोहब्बत करना भी बेहद अहम है जिसकी वजह से खूबसूरती में और भी चार चांद लग जाते हैं|
एक वक्त था जब अपनी एक साइड को लेकर हमेशा conscious रहती थी
vidya balan ने अपनी बॉडी पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब उन्हें अपने लेफ्ट प्रोफाइल से ही प्यार था उन्हें लगता था कि लेफ्ट प्रोफाइल उनका बेस्ट है अगर वह राइट प्रोफाइल से फोटो खींच आएंगी तो वह भद्दी नजर आएंगी ऐसा उनका मानना था|
उन्हें लगता था कि लेफ्ट प्रोफाइल से वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और राइट प्रोफाइल से उनकी फोटो अच्छी नहीं आती इसीलिए वह फोटोग्राफर से और शूटिंग के दौरान सिनेमैटोग्राफर से रिक्वेस्ट किया करती थी कि उन्हें लेफ्ट प्रोफाइल से ही शूट करें |काफी कॉन्शियस रहती थी वह इस बात को लेकर और अगर आप उनकी पुरानी फिल्में या उनके पुराने फोटो देखें तो आपको vidya का लेफ्ट प्रोफाइल ही ज्यादा नजर आएगा|
एक दिन अचानक से vidya को लगा कि वह अपनी ही बॉडी के साथ भेदभाव कर रही हैं लेफ्ट और राइट में उलझी हुई है| लेफ्ट प्रोफाइल को तर्जी देने से उनका राइट साइड इग्नोर हो रहा है इस खयाल में ने उन्हें झकझोर दिया और उन्हें समझ आ गया कि वह अपनी बॉडी के साथ गलत कर रही थी|
अब ऐसा कुछ नहीं रहा vidya लेफ्ट राइट में कोई भेदभाव नहीं करती बल्कि उन्हें लगता है कि वह जिस एंगल से भी खड़ी हो जाए अच्छी लगती है|
एक इंसिडेंट ने उन्हें अपने पुराने दिन याद दिला दिए
हाल ही में विद्या बालन एक इवेंट पर गई थी जहां पर नॉर्मल गेस्ट भीआए हुए थे और ऐसे में विद्या के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई थी लोग आ आकर विद्या के साथ सेल्फी खिंचा रहे थे|
एक लड़की विद्या के पास आई सेल्फी के लिए और सेल्फी ले कर चली गई लेकिन थोड़ी देर के बाद फिर लौटी इस बाल विद्या की मैनेजर ने उसको पहचान लिया और से कहा कि अभी आप फोटो लेकर जा चुकी इस पर उस लड़की ने कहा कि कि मेरा प्रोफाइल फोटो अच्छा नहीं आया है जिसे मैं अपलोड नहीं कर सकती इसलिए मुझे दोबारा फोटो लेना है|
वह लड़की दोबारा फोटो खिंचवाने के लिए जिद करती रही और विद्या उसको देखकर सोचती रही कि कैसे यह लड़की इतनी ज्यादा सेल्फ obsessed है कि उसे राइट प्रोफाइल के साथ ही फोटो चाहिए| फोटो के लिए वह विद्या की कार तक पीछा करती रही और आखरी में उसने फोटो लेकर ही दम माना|
इसइंसिडेंट ने विद्या को अपने पुराने दिन याद दिला दिए कि जब वह भी इसी तरह अपने लेफ्ट और राइट प्रोफाइल के लिए परेशान रहती थी|