Vidyut jammwal bold picture ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
Vidyut jammwal bold picture ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं विद्युत जामवाल और उन्होंने अपने फोटोशूट से पूरा इंटरनेट हिला डाला है क्योंकि उन्होंने इंटरनेट पर वह पिक्चर पोस्ट की है जिसको देखकर हर कोई दंग है/
विद्युत जामवाल ने तकरीबन न्यूड फोटोग्राफ पोस्ट की है जिसको देखकर समझा जा सकता है कि Vidyut ने अपनी फिजिक्स पर कितनी जबरदस्त मेहनत की है और Vidyut jammwal का यह फोटो शूट किसी स्टूडियो में नहीं बल्कि प्रकृति के बीच में हुआ है/
अपनी बर्थडे पर यानी की 10 दिसंबर को Vidyut jammwal की बर्थडे होती है और हर साल की इतना इस साल भी अपने जन्मदिन पर हिमालय के पर्वतों को चुना है /हर साल विद्युत जमवाल 7 से 10 दिन के लिए हिमालय के पर्वत के जंगल में चले जाते हैं दुनिया के शोर शराब से दूर एक साधारण से जिंदगी जीने के लिए और इस बार भी अपनी बर्थडे पर हिमालय के आसपास के जंगलों में पहुंच गए और वहीं से उन्होंने अपनी सेमी न्यूड फोटोग्राफ्स इंटरनेट पर डाल दी जिसमें वह कहीं पर लकड़ीयां जलाकर खाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं पर वह इस सर्द मौसम में भी पानी में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं/
खुद की खोज करने निकलते हैं vidyut jammwal
इसमें कोई शक नहीं है कि विद्युत जामवाल के जैसा एक्शन इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कोई नहीं कर पाता लेकिन विद्युत का मानना है कि वह यह सब इसलिए कर पाते हैं क्योंकि साल में वह तकरीबन 10 दिन के लिए ऐसी जिंदगी चुनते हैं /
वह अपने सारे ऐश और आराम छोड़कर जंगलों में चले जाते हैं और वहां पर एक साधारण सी जिंदगी जीते हैं जहां पर वह सब कुछ खुद ही करते हैं यानी की लकड़ीयां बिनते हैं उन पर खाना बनाते हैं और भी रोजमर्रा के काम हो खुद ही करते हैं और यह वह मौका होता है जब वह यह realize करते हैं कि मैं क्या नहीं हूं क्योंकि अपने को जानने के लिए सबसे पहले वह यह जानना चाहते हैं कि मैं क्या नहीं हूं उसके बाद यह जानते हैं कि मैं क्या हूं
पिछले 14 साल से विद्युत जमवाल यह क्रिया करते आ रहे हैं हर साल उनका मानना है कि यह करने से उन्हें एक वाइब्रेशन मिलता है कंप्रेशन का डिटरमिनेशन का अचीवमेंट का और एक्शन का
मैं करूं तो साला करेक्टर ढीला है
विद्युत जामवाल की यह फोटोग्राफ देखने के बाद यकीनन रणवीर सिंह के मुंह से यही निकल रहा होगा कि मैं करूं तो साला करेक्टर ढीला है क्योंकि रणवीर सिंह ने भी ऐसा ही फोटो शूट कराया था जिसमें वह सेमी न्यूड नजर आ रहे थे और उस फोटोशूट के बाद हंगामा मच गया था हर तरफ/ रणवीर सिंह के खिलाफ पूरे देश में आवाज उठने लगी थी/ कई जगहों पर रणवीर के खिलाफ न्यूडिटी की कंप्लेंट भी दर्ज कराई गई थी/
अब ठीक वैसे ही विद्युत जमवाल ने भी अपनी फोटोग्राफ पोस्ट की है जिसमें वह तकरीबन न्यूड है लेकिन फिलहाल तो उनके खिलाफ कोई आवाज उठती दिखाई नहीं दे रही/
इस बात से साफ जाहिर होता है कि रणवीर सिंह के खिलाफ जो आवाज उठी थी वह महज रणवीर सिंह की आड़ में खुद का नाम चमकाना चाहते थे उन्हें पता था कि रणवीर सिंह बहुत बड़ा नाम है उनके नाम के साथ अपना नाम भी चमक जाएगा/