Skip to content

Vijay Devarakonda ने ग्रांटेड लिया मुंबई मीडिया को

Vijay Devarakonda ने ग्रांटेड लिया मुंबई मीडिया को घरेलू कपड़ों में आ गए मीडिया के सामने वह भी अपने फिल्म के ट्रेलर लांच पर

Vijay Devarakonda ने ग्रांटेड लिया मुंबई मीडिया को घरेलू कपड़ों में आ गए मीडिया के सामने वह भी अपने फिल्म के ट्रेलर लांच पर जहां पर हर कोई अच्छी तरह से DRESSED होकर आया था वहीं देवराकोंडा बिल्कुल कैजुअल ड्रेस में नजर आए|

करण जौहर की फिल्म Liger के फर्स्ट लुक लॉन्च पर हर कोई बहुत अच्छी तरह से ड्रेस होकर पहुंचा था बस फिल्म के हीरो विजय देवराकोंडा ऐसे कपड़ों में पहुंचे थे जैसे लग रहा था मानो बस घर से उठकर बाहर टहलने निकले हो|

कैजुअल ब्लैक टीशर्ट, टकने से ऊपर 3/4 पैंट और उस पर हवाई चप्पल वह भी लग रहा था जैसे बाथरूम स्लीपर उनके घर की|

Vijay Devarakonda को इन कपड़ों में देखकर मौका मिल गया रणवीर सिंह को उनकी खिल्ली उड़ाने का| रणवीर सिंह ने सबके सामने जमकर हंसी उड़ाई विजय देवराकोंडा की और इस बात को देवराकोंडा समझ रहे थे कि रणवीर सिंह उनकी टांग खींच रहे हैं सबके सामने लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कह सकते थे रणवीर सिंह को क्योंकि रणवीर सिंह उनके मुकाबले बहुत बड़ा नाम है|

जॉन अब्राहम की राह पर चलने की कोशिश

फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ अब्राहम ऐसे एक्टर है जो ज्यादातर चप्पल पहने ही  नजर आते हैं |फिर चाहे उनकी फिल्म का कोई लांच हो या फिर वह कोई इंटरव्यू देने आए हो ज्यादातर जॉन को चप्पलों में ही देखा गया है लेकिन जान जो चप्पल पहनते हैं वह कोई साधारण सी दिखने वाली चप्पल नहीं बल्कि ढंग की और खूबसूरत चप्पल पहनते हैं ऐसी नहीं जैसे कि विजय देवराकोंडा ने लाइगर के ट्रेलर लॉन्च पर पहन रखी थी|

जॉन अब्राहम की तरह ही विजय देवराकोंडा कूल लुक दिखाने की कोशिश कर रहे थे| वह भी अपने को जॉन की तरह ही पेश करने की या उन्हीं की तरह दिखने की कॉपी कर रहे थे|शायद इसकी वजह यह भी हो सकती है कि जान आज की तारीख में है एक्शन हीरो के तौर पर जाने जाते हैं और फिल्म  लाइगर में विजय देवराकोंडा एक्शन करते नजर आ रहे हैं|

विजय देवराकोंडा के कैजुअल लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया था किसी ने एक्सपेक्ट नहीं किया था की विजय देवराकोंडा जो कि पहली बार मुंबई की प्रेस से मिल रहे थे वह इतने कैजुअल होकर आएंगे क्योंकि अभी तक जितने भी साउथ के स्टार मुंबई आए अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वह सब के सब वेल ड्रेस्ड होकर आए और  लाइगर के ट्रेलर लॉन्च पर करण जोहार अनन्या पांडे बहुत अच्छी तरह से dressed होकर आए थे|

ट्रेलर लॉन्च के visuals देखने के बाद बहुत से लोगों ने कहां देवराकोंडा का लुक कमख्वाब में  टाट के पैबंद की तरह लग रहा था|