Skip to content

वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो इंडिया में भी

वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो इंडिया में भी शुरू हो रहा है.

वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो पहली बार इंडिया में भी अब शुरू होने जा रहा है, जिसको शुरू करने जा रहे हैं महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और के सरा सरा..के सरा सरा जोकि इंडिया में सबसे बड़ा डिजिटल प्रोवाइडर है अब और एक कदम आगे बढ़ते हुए वर्चुअल प्रोडक्शन में एक नई शुरुआत करने जा रहा है.जिसके लिए उनके साथ में महेश भट्ट और विक्रम भट्ट भी इस नई तकनीक मैं अपना योगदान देंगे.

बहुत सारे लोगों को फायदा होगा वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो से.  खासतौर से उन प्रोड्यूसर्स को जो लोकेशंस के लिए बाहर जाया करते थे और बावजूद उसके उनकी मनपसंद लोकेशन उनको अक्सर नहीं मिलती थी, या तो काफी महंगी होती थी, या उसमें काफी खर्च आता था लेकिन वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो की वजह से अब इंडिया में संभव हुआ है की प्रोड्यूसर्स अपनी मनचाही लोकेशंस कम खर्चे में पा सकेंगे.

विक्रम भट्ट की मेहनत का नतीजा.

विक्रम भट्ट की मेहनत का नतीजा है की वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो अब इंडिया में भी आ गया है. लॉकडाउन के दौरान विक्रम भट्ट ने काफी मेहनत करी इस वर्चुअल टेक्निक के ऊपर और अपनी बात को कई लोगों से शेयर किया कि यह आने वाले वक्त का फ्यूचर है लेकिन जल्दी किसी को विक्रम भट्ट की बात समझ में नहीं आई लेकिन के सरा सरा के चेयरमैन सतीश पंचारिया ने विक्रम भट्ट की बात को समझा और उस पर हामी भरी.

वर्चुअल प्रोडक्शन स्टूडियो आखिर है क्या ? इसके बारे में विक्रम भट्ट बताते हैं कि पूरी जानकारी के लिए जल्द ही एक वेबसाइट तैयार की जाएगी  जिसमें सारी इनफार्मेशन होगी और साथ में डेमो भी होंगे, जिससे प्रोड्यूसर्स को उन के बहुत सारे सवालों के जवाब सिर्फ 5 मिनट के अंदर मिल जाएंगे क्योंकि यह नई तकनीक है इंडिया में इसलिए प्रोड्यूसर्स के दिमाग में बहुत सारे सवाल होंगे जिनके जवाब वेबसाइट देखते ही उन्हें क्लियर हो जाएंगे.

महेश भट्ट का कहना है कि इस वर्चुअल प्रोडक्शन से सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री नहीं बल्कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी फायदा पहुंचेगा बल्कि पड़ोस के मुल्क भी जो एंटरटेनमेंट्स इंडस्ट्री से जुड़े हैं वह भी भारत में आई इस नई तकनीक का फायदा उठा सकते हैं.

हॉलीवुड, चाइना के अलावा और भी कई मुल्कों में वर्चुअल तकनीक का इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है और अब इंडिया भी इस राह में अग्रसर है