नफरत फैलाती हुई फिल्मों से किनारा किया विशाल भारद्वाज ने नेटफ्लिक्स पर विशाल भारद्वाज की जल्दी आने वाली फिल्म खुफिया
नफरत फैलाती हुई फिल्मों से किनारा किया विशाल भारद्वाज ने नेटफ्लिक्स पर विशाल भारद्वाज की जल्दी आने वाली फिल्म खुफिया जिसके प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया कि उन्होंने नफरत फैलाती फिल्म देखना क्यों नहीं पसंद और वह कौन सी फिल्म है जो नफरत फैला रही थी जिसकी वजह से विशाल भारद्वाज ने उन फिल्मों को देखने से परहेज किया/
ज्यादातर लव सेक्स और धोखा पर फिल्में बनाते आए हैं विशाल भारद्वाज लेकिन उनकी फिल्मों में नफरतें नहीं होती और शायद इसी वजह से वह नफरत भरी फिल्में देखना भी पसंद नहीं करते /उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने पिछले कुछ समय में जो दो फिल्में आई उन फिल्मों को उन्होंने देखने की तकलीफ नहीं की क्योंकि वह अपने अंदर कोई नेगेटिविटी लाना नहीं चाहते थे/
वह दो फिल्में कौन सी हैं जिन्हें विशाल भारद्वाज ने नहीं देखा जबकि उनकी खूब चर्चा हुई पूरे देश में
वैसे यह आम सी बात है कि अगर आप प्रोपेगेंडा फिल्म कहे तो अपने आप हीलोग समझ जाते हैं की बात कश्मीर फाइल्स और दा केरल स्टोरी की हो रही है क्योंकि यह दोनों फिल्मों को लोगों ने प्रोपेगेंडा की श्रेणी मैं लाकर खड़ा कर दिया/बहुत बड़ी तादाद इन फिल्मों को प्रोपेगेंडा फिल्म ही मानती है क्योंकि इसमें जो ज्वलनशील मुद्दे उठाए गए उनमें तो सिर्फ नफरत परोसने की बात कही गई थी/
विशाल भारद्वाज की जब पता चला की इन फिल्मों में नेगेटिविटीबहुत ज्यादा है तो उन्होंने अपने को नेगेटिविटी से दूर रखने के लिए इन फिल्मों को देखना पसंद नहीं किया/ उनका मानना है कि वह ऐसी कोई फिल्में नहीं देखना चाहते हैं या देखना पसंद करते जिनको देखने के बाद नेगेटिविटी आनी शुरू हो जाए/
विशाल भारद्वाज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम चिन डायरेक्टर है और उनका इस तरह से इन फिल्मों पर तंज जाहिर करता है की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी पता है कि उन्हें क्या देखना है क्या नहीं/