विवेक अग्निहोत्री दिल्ली हाई कोर्ट में पेश कोर्ट से मांगी माफी विवेक अग्निहोत्री ने
विवेक अग्निहोत्री दिल्ली हाई कोर्ट में पेश कोर्ट से मांगी माफी विवेक अग्निहोत्री ने/बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुए जहां पर विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट से माफी मांगी/ मामला 2018 का है जिसमें अवमानना के मामले में विवेक अग्निहोत्री को तलब किया गया था/
अवमानना के एक मामले में विवेक अग्निहोत्री पर याचिका दायर की गई थी कोर्ट में उसी के चलते विवेक अग्निहोत्री को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन पिछली सुनवाई में विवेक अग्निहोत्री कोर्ट में पेश नहीं हुए थे /जिसके चलते कोर्ट ने 2018 अवमानना के इस मामले को विवेक अग्निहोत्री के लिए कहा था कि हम आपको व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दे रहे हैं
माननीय कोर्ट के आदेश के बाद विवेक अग्निहोत्री दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हुए जहां पर उन्होंने अवमानना के मामले पर कोर्ट से माफी मांगी जिस पर कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया/
कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब चर्चाएं बटोरी
2022 की बहुचर्चित फिल्म रही कश्मीर फाइल इस फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाया बॉक्स ऑफिस पर और 2022 की हिट फिल्मों में कश्मीर फाइल्स भी शामिल हो गई/
इस फिल्म को बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री अचानक से बेहद लाइमलाइट में आ गए उन्होंने ज्वलनशील मुद्दा दिखाया फिल्म के अंदर
हर तरफ कश्मीर फाइल्स के चर्चे होने लगे/ फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी प्रस्तुत की थी/ जिसने एक बार फिर उन जख्मों को कुरेद दिया था जो सूख गए थे/ दो तरह की बातें शुरू हो गई एक वर्ग नेविवेक अभिनेत्री की जमकर तारीफ की कि उन्होंने उस सच्चाई को बयान किया जो बहुत भयानक थी/ वही एक वर्ग नाराज हो गया विवेक अग्निहोत्री से जिस ने कहा कि जब जब जख्म सुख चुके थे तो उनको कुरेदने की क्या जरूरत थी/ इस तरह से माहौल जो अच्छा खासा चल रहा है उसके खराब होने का अंदेशा है/
फिल्म की कमाई को लेकर काफी बातें उठी कि क्या विवेक अग्निहोत्री फिल्म कीअपार कमाई से उन कश्मीरी पंडितों का भला करेंगे उनकी मदद करेंगे जिन्हें आज भी जरूरत है लेकिन ऐसे सवालों को हमेशा ही विवेक अग्निहोत्री नजर अंदाज करते हुए नजर आए/