विवेक अग्निहोत्री भोपाल का अपमान करते नजर आए,विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल का किया अपमान वहां के लोगों को कहा होमोसेक्सुअल(homosexual).
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भोपाल का अपमान करते हुए वहां के लोगों को कहा होमोसेक्सुअल (homosexual).यह बड़ी बात उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहीं.अपने एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने अपने को भोपाल का बताया लेकिन वहां से जुड़ने के लिए अपने को अलग ही रखा..
उन्होंने कहा कि वह अपने को भोपाल का नहीं मानते क्योंकि भोपालियों का जब नाम आता है तो लोग समझते हैं होमोसेक्सुअल (homosexual). बड़ी बात कहते हुए नजर आए विवेक अग्निहोत्री.
भोपाल वासियों को होमोसेक्सुअल (homosexual). कहने पर भोपाल के बहुत सारे लोगों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की है विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ.
सिर्फ यही नहीं उन्होंने नवाबों को भी नहीं छोड़ा होमोसेक्सुअल (homosexual). की बात पर उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि नवाबी शौक है. अब उनका एक तरफ भोपाल वासियों पर उनकी अजमत पर इस तरह से वार करना और साथ ही साथ इसमें नवाबों को भी घेरना. अपने इस बयान पर अब फंसते नजर आ रहे हैं विवेक अग्निहोत्री. सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचनाएं हो रही हैं इस बयान के बाद.
गोलमोल बयान पर पहले भी घीरे है.
अपने गोलमोल बयान पर विवेक अग्निहोत्री पहले भी घीरे हैं, जब उनसे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा था, कि कश्मीर फाइल्स ने करोड़ों रुपए कमा लिए हैं, तो क्या ऐसे मैं अब फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा कश्मीरी पंडितों की सहायता के लिए जाएगा.इस सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आए थे Vivek agnihotri.
उन्होंने इस सवाल को इग्नोर करने की कोशिश की और इतना ही कहा कि अभी कमाई हुई कहां है आप को जो लग रहा है वैसा नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में विवेक अग्निहोत्री को अपने निशाने पर लिया और कहां कि कश्मीरी पंडितों से कुछ लेना देना नहीं फिल्म से करोड़ों कमा रहा है विवेक अग्निहोत्री. टैक्स फ्री-टैक्स फ्री चिल्ला रहे हैं, यूट्यूब पर डाल दो सबके लिए फ्री हो जाएगी. अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर अभी तक विवेक अग्निहोत्री का कोई reaction नहीं आया है.