Skip to content

एम एस धोनी के साथ मालती फिल्म करना चाहती

एम एस धोनी के साथ मालती फिल्म करना चाहती हैं मालती चहर मौके की तलाश में है|

एम एस धोनी के साथ मालती फिल्म करना चाहती हैं मालती चहर मौके की तलाश में है| हमेशा से ही एम एस धोनी उनकी पसंद रहे हैं|

आप सोच रहे होंगे  कि आखिर यह मालती चहर कौन है और आखिर क्यों यह एमएस धोनी के साथ फिल्म करना चाहती हैं |तो चलिए आपको बताते हैं कि मालती चहर कौन है|

मालती चहर के बारे में सुनकर आप चौक जायेंगे क्योंकि इनका कनेक्शन सीधे टीम इंडिया से है| इंडिया टीम के हर मेंबर को बहुत अच्छी तरह जानती और पहचानती हैं और इंडिया टीम के मेंबर भी मालती चहर को बहुत अच्छी तरह जानते और पहचानते हैं|

दीपक चहर की बहन है मालती चहर

इंडियन क्रिकेटर दीपक चहर जिनकी फिरकी पर अच्छे-अच्छे बैट्समैन पवेलियन का रास्ता देख लेते हैं उन्हीं की बहन है कि मालती चहर|

23 सितंबर को मालती चहर की फिल्म इश्क पशमीना रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ भाविन भानूशाली हैं| इस film के साथ ही malti cheher अपना फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर के साथ अपने को फिल्मों में देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने एम एस धोनी का नाम लिया उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही एम एस धोनी को पसंद करती आई हैं| एक तरह का क्रश कहा जा सकता है एम एस धोनी पर उनका और अगर उन्हें मौका मिला किसी क्रिकेटर के साथ फिल्मों में काम करने का तो वह एमएस धोनी के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे और यह उनका एक सपना भी है|

film इश्क पशमीना फिल्म एक लव स्टोरी है और यह उस वक्त की प्रेम कहानी है जब फोन भी नहीं हुआ करते थे और उस वक्त की प्रेम कहानी को आज के दौर में दिखाने की कोशिश की गई है| जिसमें malti cheher  के साथ भाविन भानूशाली जिन्होंने कई वीडियोस किए हैं और उनकी फिल्म भी आई थी दे दे प्यार दे |काफी पसंद किए जाते हैं भाविन भानूशाली सोशल मीडिया पर उन्हीं के साथ मालती चहर अपना डेब्यू कर रही हैं