Skip to content

हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम

हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम नोरा फतेही जैकलीन फर्नांडिस से नाराज एक्सटॉर्शन केस को लेकर| जैकलिन की वजह से नोरा फतेही पर गिरी गाज|

हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम नोरा फतेही जैकलीन फर्नांडिस से नाराज एक्सटॉर्शन केस को लेकर| जैकलिन की वजह से नोरा फतेही पर गिरी गाज|ईओडब्ल्यू ने नोरा को बुलाकर की 6 घंटे से ज्यादा पूछताछ|

एक कहावत तो सुनी होगी आपने  हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम ऐसे ही कुछ किया जैकलिन फर्नांडिस ने नोरा फतेही के साथ|

जैकलिन फर्नांडीस के बयान ने नोरा फतेही की नींद हराम कर दी |जैकलिन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखरके साथ एक्सटॉर्शन केस में जुड़ा हुआ है और जिसकी वजह से जैकलिन के ऊपर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है|

ऐसे में जैकलिन ने खुद को accused नहीं बल्कि cheated बताया चंद्रशेखर के जरिए और साथ ही यह भी कह दिया कि सिर्फ उन्हीं के साथ एक तरफा व्यवहार क्यों किया जा रहा है जबकि दूसरे सेलिब्रिटी भी सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थे और वह भी उससे गिफ्ट और पैसे लिया करते थे जिसमें नोरा फतेही का नाम भी उन्होंने लिया जिसके बाद nora fatehi की तरफ से शांत पढ़ा हुआ मामला गरमा गया |

EOW ने नोरा फतेही से 6 घंटे के लगभग पूछताछ की

जैकलिन फर्नांडीस के नोरा फतेही का नाम लेने के बाद  की  वह भी सुकेश चंद्रशेखर के टच में थी और वह भी उससे फायदा उठा रही थी तो फिर खाली उनका ही नाम क्यों लिया जा रहा है |

इसके बाद नोरा फतेही की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है अभी तक जहां उनका नाम नहीं लिया जा रहा था सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंध के बारे में वही अब उनकी भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ईओडब्ल्यू ने उन्हें बुलाकर तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की और उनसे भी पूछा गया कि वह जब सुकेश चंद्रशेखर के बारे में सब जानती थी तो फिर उन्होंने जानते बुझते कैसे उनसे महंगे गिफ्ट, कार और कैश लिया|

सूत्रों के मुताबिक नोरा फतेही जांच में सहयोग कर रही हैं लेकिन कुछ सवालों के जवाब नहीं दे सकी जिसके लिए उन्हें दोबारा फिर से बुलाया जा सकता है|

नोरा फतेही का मामला जैकलिन के नाम लेने पर उठा इस बात को लेकर सूत्र बताते हैं कि नोरा फतेही काफी ज्यादा नाराज हैं जैकलीन फर्नांडिस से क्योंकी अगर वह उनका नाम ना लेती तो शायद जैसे वह अभी तक बची हुई थी आगे भी बची रहती|

ईओडब्ल्यू ने जैकलिन फर्नांडीस को भी बुलाया था लेकिन तबीयत ना सही होने का की बात कहते हुए उन्होंने ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने से इंकार कर दिया लेकिन सूत्रों के मुताबिक 12 सितंबर को उन्हें दोबारा ईओडब्ल्यू ने तलब किया है पूछताछ के लिए|

 

1 thought on “हम तो डूबेंगे तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम”

Comments are closed.