Skip to content

Hospital ICU में शादी

Whatsapp Image 2024 06 17 At 4.05.18 Pm

Hospital ICU में शादी

Hospital ICU में शादी , एक अजीब वाकया सामने आया शादी का जहां पर अस्पताल के आईसीयू में शादी रचाई गई, वह भी एक नहीं बल्कि दो-दो निकाह पढ़ाए गए आईसीयू के अंदर/

मामला लखनऊ का है ,लखनऊ के एक अस्पताल में ICU में भर्ती शख्स की दो बेटियों की शादी की गई, यानी की ICU के अंदर दो निकाह पढ़ाए गए और यह अपने में पहले ऐसा मामला है जहां पर ICU में भर्ती शख्स की बेटियों की शादी अस्पताल के आईसीयू में संपन्न हुई है/

Whatsapp Image 2024 06 16 At 4.36.50 Pm

बताया जा रहा है कि लखनऊ के निवासी 51 वर्षीय मोहम्मद इकबाल की दो बेटियों का निकाह पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से आईसीयू में हुआ,जहां पर मोहम्मद इकबाल अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं/

काफी समय से मोहम्मद इकबाल नामक शख्स अस्पताल में भर्ती हैं और तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है लेकिन उनकी दो बेटियों की शादी जो कि पहले से तय थी और महीना सब पहले से तय कर लिया गया था लेकिन अचानक से मोहम्मद इकबाल की तबीयत बहुत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया/ ऐसे में यह तय हुआ की बेटियों का निकाह अपने वक्त में कर दिया जाए और मोहम्मद इकबाल की बड़ी ख्वाहिश थी कि वह अपनी दोनों बेटियों की शादी अपने सामने करें, ऐसे में उनकी दोनों बेटियों का निकाह उनके सामने अस्पताल में किया गया/

अस्पताल के प्रशासन ने मानवता की मिसाल कायम की

आमतौर पर अस्पतालों में भीड़ को अलाउड नहीं करते हैं, यानी की बीमार के पास एक या दो लोगों की रहने की इजाजत होती है और  विजिटर को भी बहुत ज्यादा इजाजत नहीं मिलती मरीज के पास रुकने की/

लखनऊ में मौजूद अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मानवता की मिसाल कायम की उन्होंने मानवता के नाते अस्पताल के प्रशासन ने मोहम्मद इकबाल की बेटियों के निकाह की इजाजत आईसीयू में करने के लिए दे दि/ जहां पर मोहम्मद इकबाल मौजूद थे इसके अलावा मौलाना जिन्होंने निकाह पढ़ाया वह मौजूद थे और दोनों दूल्हा मौजूद थे/

मोहम्मद इकबाल की आंखों के सामने उनकी दोनों बेटियों का निकाह पढ़ाया गया, इस तरह से अस्पताल के प्रशासन ने एक मिसाल कायम की मानवता की/ निकाह के बाद बताया जा रहा है कि दोनों बेटियों को रुखसत भी कर दिया गया उनके ससुराल और इस तरह से एक बीमार शख्स की ख्वाहिश पूरी हुई अपनी बेटियों की शादी की/