Rajesh Khanna Amitabh से किस बात से चिढ़ते थे/अच्छी एज पर पहुंचने के बाद जब राजेश खन्ना के पास काम आना बंद हो गया
Rajesh Khanna Amitabh से किस बात से चिढ़ते थे/अच्छी एज पर पहुंचने के बाद जब राजेश खन्ना के पास काम आना बंद हो गया उस वक्त अमिताभ बच्चन पहले से ज्यादा फिल्मों में टीवी पर ऐड में किसी भी यंग एक्टर से ज्यादा बिजी थे और आज भी हैं /ऐसे में एक खास बात को लेकर राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन से बहुत चिढ़ते थे उन्हें इस बात का मलाल रहता था कि उनके पास वह चीज नहीं है जो अमिताभ बच्चन के पास है / वह एक ऐसी चीज थी जिसको सुनने के बाद आप सोचेंगे यह तो राजेश खन्ना खुद भी खरीद सकते थे फिर इसमें चिढ़ने की क्या बात थी/
राजेश खन्ना के पास सब कुछ था उन्हें ना तो पैसों की कोई कमी थी नाही रहने के लिए उनके पास कोई छोटा घर था बल्कि वह तो कार्टर रोड पर बहुत बेहतरीन बंगले में रहते थे और अपनी जिंदगी अच्छी गुजार रहे थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें उस चीज का इंतजार था जो अमिताभ बच्चन के पास थी/
राजेश खन्ना अक्सर इस बात को लेकर बेचैन होते थे
फिल्म इंडस्ट्री में जब अमिताभ बच्चन ने कदम रखा उस वक्त राजेश खन्ना की तूती बोलती थी /पहले सुपरस्टार थे फिल्म इंडस्ट्री के राजेश खन्ना उनके पास ना तो फिल्मों की कमी थी और ना ही फैंस की लेकिन वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन को स्टारडम छूने में लंबा वक्त लगा/
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने नमक हराम फिल्म साथ में की थी जिसमें राजेश खन्ना आखरी में मर जाते हैं लेकिन लेकिन उनके मरने के बाद जो सीन अमिताभ बच्चन ने किया वह फिल्म की जान बन गया और लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना पर भारी पड़े /धीरे-धीरे स्टारडम का फासला कम होता चला गया अमिताभ बच्चन का स्टारडम अब हर स्टार पर भारी पड़ने लगा/
जिस दौर में दूसरे एक्टर्स रिटायर हो रहे थे उनके पास काम आना बंद हो गया था उस वक्त अमिताभ बच्चन का सूरज एक बार फिर उगा और जिस तरह से उनके पास काम आने लगा वह इतना बिजी हो गए इतना तो काम किसी भी एक्टर के पास नहीं था/
राजेश खन्ना अक्सर इस बात को लेकर बेचैन होते थे कि उनके पास चॉकलेट नहीं है/ वह उस ब्रांड की चॉकलेट का नाम लेते थे जिस के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन थे/ उनके आसपास के लोग उनसे कहते थे कि चॉकलेट अभी ला कर देते हैं आपको लेकिन उनका मकसद उस ब्रांड की चॉकलेट को खाने का नहीं था बल्कि उनका मकसद था कि वह चॉकलेट ब्रांड उनके पास नहीं है वह उस चॉकलेट के ब्रांड अंबेसडर नहीं है/
यह बात राजेश खन्ना को बहुत खलती थी कि अमिताभ बच्चन के पास ब्रांड्स की कमी नहीं है और उनके पास कोई ब्रांड नहीं जिसके वह ब्रांड एंबेसडर बन सके/