ड्राइवर ने शाहरुख से क्या कहा कि होश उड़ गए शाहरुख खान के
ड्राइवर ने शाहरुख से क्या कहा कि होश उड़ गए शाहरुख खान के उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका ड्राइवर उनसे ऐसी बात कहेगा जिसको सुनने के बाद उन्हें अपनी मेहनत पर शक होने लगेगा/
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर शाहरुख खान एक छत्र राज कर रहे हैं अपनी पहली ही फिल्म से लेकिन उन्हें यह साबित करने में बहुतसाल लग गए कि उनकी सक्सेस के पीछे उनकी अपनी मेहनत है किसी और वजह से वह इतनी सक्सेस नहीं पाए हैं उन्हें इस बात का मलाल काफी साल तक रहा की उनकी सक्सेस का क्रेडिट कोई और लेता रहा /बहुत सालों तक लोगों ने उनकी सक्सेस को किसी और बात से जोड़ा यह नहीं कहा कि जिस ऊंचाई पर पहुंचे हो उसके पीछे तुम्हारी मेहनत छुपी है/
शाहरुख खान के ड्राइवर ने तो हद ही कर दी उसने शाहरुख खान की सक्सेस का साला सारा सेहरा अपने सर ले लिया/ उसने तो शाहरुख से कह दिया कि उनकी सक्सेस के पीछे उसका हाथ है उसके सितारे ही ऐसे हैं कि जिसके साथ भी वह जुड़ा वह सुपरस्टार बन गया/
शाहरुख खान का ड्राइवर पहले मिथुन चक्रवर्ती का ड्राइवर था
उससे पहले वह धर्मेंद्र की गाड़ी चलाया करता था और धर्मेंद्र से भी पहले वह राजेश खन्ना का ड्राइवर हुआ करता था/ उस ड्राइवर ने जिसकी गाड़ी चलाई वह सुपरस्टार ही बना क्योंकि राजेश खन्ना धर्मेंद्र मिथुन चक्रवर्ती का स्टारडम किसी से छुपा नहीं है जब वह सुपरस्टार बने तब तब उनकी गाड़ियों का ड्राइवर शाहरुख खान का ड्राइवर ही हुआ करता था/
बस इसी बात को लेकर उसने शाहरुख खान से उनकी मेहनत का सारा क्रेडिट छीन कर अपने सर कर लिया /उसने शाहरुख से कहा कि वह जो सुपरस्टार बने हैं उनकी वजह से बने हैं क्योंकि उसने जिसकी गाड़ी चलाई वह सुपरस्टार बन गया/ यह सुनकर शाहरुख खान को हैरत भी हुई और हंसी भी आई की उनकी मेहनत में कोई दम नहीं था बल्कि यह सोचता है कि इसकी वजह से मैं सुपरस्टार बना/
दूसरों का भी यही हाल था उन्होंने भी शाहरुख की मेहनत को नकार दिया
शुरुआती दौर में जब शाहरुख खान हिट होने लगे तब लोगों ने कहा कि वह इसलिए हिट हो रहे हैं कि उनके गालों पर जो डिंपल पड़ते हैं उसको लोग बहुत पसंद करते हैं और इन्हीं डिंपल की वजह से वह हिट हो रहे हैं/ वह स्टार बन गए है/
कई साल तक शाहरुख यही सुनते रहे की डिंपल की वजह से हिट हो रहे हैं
गौरी खान की मां यानी कि शाहरुख खान की सास तो सारा क्रेडिट अपनी बेटी यानी कि गौरी खान को ही दे देती हैं/ शाहरुख बताते हैं कि उनकी सास कहती हैं कि उनकी सक्सेस के पीछे उनके सुपरस्टार बनने के पीछे उनकी बेटी गौरी खान की किस्मत और उनके सितारे हैं/ जिन्होंने तुम्हें इतनी ऊंचाइयों पर बैठा दिया/
ऐसी बातें हैं जिन्हें सुनकर कोई भी अचंभे में पड़ सकता है और ऐसा ही अचंभा शाहरुख खान रोज महसूस किया करते हैं जब उन्हें लगता है कि उनकी मेहनत की वजह से नहीं बल्कि दूसरों की वजह से वह सुपरस्टार बने हैं/