Skip to content

गौरी खान ने सुहाना खान के लिए क्या कहा

गौरी खान ने सुहाना खान के लिए क्या कहा जो होने लगी सोशल मीडिया पर ट्रोल

गौरी खान ने सुहाना खान के लिए क्या कहा जो होने लगी सोशल मीडिया पर ट्रोल यूजर्स ने जमकर लगा दी क्लास शाहरुख खान की पत्नी की|

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है उनके बयान पर जो उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर दिया| शो अभी on air  नहीं हुआ है लेकिन उसका प्रोमो बाहर आया जिसमें गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसको सुनने के बाद सोशल मीडिया में हलचल मच गई और गौरी खान पर तमाम तरह के कमेंट आने लगे|

कॉफी विद करण के प्रोमों में दिखाई दे रहा है कि आने वाले एपिसोड में गौरी खान नजर आएंगी और उनसे जब करण जौहर ने सुहाना खान को क्या एडवाइज देंगी इसके बारे में पूछा तो गौरी खान ने कहां की हम सुहाना खान को एडवाइज करेंगे कि वह एक टाइम पर दो बॉयफ्रेंड को डेट ना करें|

गौरी खान के कहने से साफ ऐसा लग झलक रहा था की वह चाहती तो है कि उनकी बेटी सुहाना खान किसी एक के साथ डेट ना करें बल्कि वक्त वक्त पर बॉयफ्रेंड बदलती रहे इसीलिए उन्होंने कहा कि वे एडवाइज करेंगे सुहाना को कि वह एक टाइम पर दो बॉयफ्रेंड को डेट ना करें|

सोशल मीडिया पर आने लगे रिएक्शंस गौरी खान के लिए

ऐसा लगता है किसोशल मीडिया पर तो लोग तैयार बैठे रहते हैं की मौका मिले और वह किसी को भी ट्रोल करना शुरू कर दें जैसे ही गौरी खान का क्लिपिंग वायरल हुआ| सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई एक यूजर ने लिखा यह है संस्कारी मा |एक और यूज़र ने लिखा अगर मां की ऐसी सोच होगी तो बच्चों को बिगड़ने में कितना वक्त लगेगा|

एक और यूजर ने गौरी खान के लिए लिखा कि यह है आज की नारी जो अपने बच्चों को खुलकर दावत दे रही है बर्बाद होने की

जितनी खुले विचारों वाली मां लग रही हैं गौरी खान अपने बयान से वह कहीं से भी शाहरुख खान से मैच नहीं खा रहा क्योंकि शाहरुख खान का बयान सभी को याद है कि जब उनसे karan johar ने पूछा था कि अगर कोई आपकी बेटी सुहाना खान को किस करें तो आप क्या करेंगे तो उस वक्त शाहरुख खान ने कहा था कि मैं उस लड़के का होंठ काट दूंगा|

गौरी खान लेकिन अपने बयान से आजादी देती हुई दिखाई दे रही है सुहाना खान को कि वह बॉयफ्रेंड बनाए लेकिन एक टाइम पर एक ही बॉयफ्रेंड बनाएं और एक टाइम पर एक ही बॉयफ्रेंड के साथ डेट करें|