Priyanka Karan से मिली तब क्या हुआ क्योंकि प्रियंका की वजह से करण जौहर काफी ट्रोल हुए पिछले दिनों
Priyanka Karan से मिली तब क्या हुआ क्योंकि प्रियंका की वजह से करण जौहर काफी ट्रोल हुए पिछले दिनों/अमेरिका मैं प्रियंका चोपड़ा ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान जैसे ही यह बात कही की उन्हें बॉलीवुड में साइडलाइन कर दिया गया था जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया और हॉलीवुड का रुख कर लिया
इस खबर को सुनना था कि हर कोई करण जौहर के पीछे हाथ धोकर पड़ गया/ हर किसी को लगने लगा कि करण जौहर की वजह से ही प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में साइडलाइन किया गया था/ जाने अनजाने हर किसी के निशाने पर करण जौहर आ गए और सोशल मीडिया पर जमकर कंट्रोल होने लगे /
सब इंतजार कर रहे थे कि क्या होगा जब दोनों का होगा आमना सामना
वह वक्त भी आ गया जब प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर का हुआ आमना सामना /हर किसी की नजर इन दोनों पर थी कि क्या करेंगे एक दूसरे को देख कर क्या रिएक्शन होगा एक दूसरे का जब होंगे आमने-सामने/
पिछले दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का इनॉग्रेशन था जहां पर बॉलीवुड की शायद ही कोई हस्ती हो जो ना पहुंची हो/ 2 दिन चले इस इवेंट पर पहले दिन ही करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा का आमना सामना हो गया/ प्रियंका को करण से मिलने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ा /
ऐसा नहीं था कि करण प्रियंका को अवॉइड कर रहे हो बल्कि करण जोहार उस समय रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से मिल रहे थे और उनके पीछे ही प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास खड़े थे /जैसे ही रणवीर और दीपिका आगे बढ़े प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर दोनों एक दूसरे के सामने थे /जिस बात का अंदेशा था वही हुआ /दोनों ने एक दूसरे को अवॉइड नहीं किया बल्कि एक दूसरे को देख कर गले लगा लिया और दूर से साफ नजर आ रहा था की प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर काफी हंस रहे थे और प्रियंका चोपड़ा की हंसी से साफ जाहिर हो रहा था कि उन्होंने जो बयान दिया है और उसके बाद जो करण जौहर ट्रोल होना शुरू हुए हैं उस बात को लेकर प्रियंका चोपड़ा बेहद हंस रही थी/
करन जोहर जेस्चर बता रहा था जैसे वह प्रियंका से शिकायत कर रहे हो कि तुम्हारे चक्कर में बदनामी हमको झेलनी पड़ रही है/ दोनों की बातचीत के दौरान प्रियंका की हंसी नहीं रुक रही थी/
फिलहाल प्रियंका चोपड़ा मुंबई अपनी पूरी फैमिली के साथ आई हुई है यहां पर उनकी वेब सीरीज का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है और प्रीमियर भी/