रात के 3:00 बजे शाहरुख खान की पार्टी में क्या होता है सुनकर आपको हैरानी होगी कोई गुमान भी नहीं कर सकता
रात के 3:00 बजे शाहरुख खान की पार्टी में क्या होता है सुनकर आपको हैरानी होगी कोई गुमान भी नहीं कर सकता कि ऐसा कुछ होता है शाहरुख खान की पार्टी में|
रितेश देशमुख ने बड़ा खुलासा किया शाहरुख खान की पार्टी का जिसमें उन्होंने रात 3:00 बजे का जिक्र किया कि रात 3:00 बजे शाहरुख खान की पार्टी में ऐसा कुछ होता है जो जल्दी कोई सोच भी नहीं सकता| जो रात के 3:00 बजे शाहरुख अपनी पार्टी में वह करते हैं शायद कोई नहीं कर सकता |क्या खास क्या आम किसी के बस की बात नहीं है कि रात के 3:00 बजे अपनी पार्टी में अपने घर पर ऐसा कुछ करें लेकिन यह सिर्फ शाहरुख की पार्टी में होता है|
गौरी खान की बर्थडे पार्टी shahrukh khan ने अपने घर पर सेलिब्रेट की थी जहां पर बहुत सारे गेस्ट इंडस्ट्री के मौजूद थे इन गेस्ट में रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा भी मौजूद रहे |दोनों ही शाहरुख की मेहमान नवाजी को अच्छी तरह जानते हैं उन्होंने बताया कि शाहरुख की पार्टी में 3:00 बजे रात में खाना serve होता है उससे पहले high tea चलती है और 3:00 बजे से खाना serve होना शुरू होता है |अब आप समझ सकते हैं कि शाहरुख खान की पार्टी कितने बजे खत्म होती होगी जब खाना ही 3:00 बजे रात में शुरू होता है जब लोग सुबह काम पर निकलने की तैयारी कर रहे होते हैं उस वक्त shahrukh की पार्टी से लोग निकाल कर अपने घर सोने जा रहे होते हैं|
अपने हाथों से कार का दरवाजा खोलते हैं मेहमानों के लिए
रितेश ने एक और खुलासा किया कि शाहरुख खान अपने मेहमानों को पार्टी के बाद घर के बाहर तक छोड़ने आते हैं और यही नहीं अपने हाथों से उनकी कार का दरवाजा खोलते हैं उनके बैठने के लिए| जो कि अक्सर काफी embarrassing होता है क्योंकि यह अच्छा नहीं लगता कि सुपरस्टार shahrukh khan उनकी कार का दरवाजा खोलें उनके बैठने के लिए लेकिन यह शाहरुख खान की मेहमान नवाजी का एक तरीका है|
हाल ही में गौरी खान ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काफी गुस्सा आता है कि घर में पार्टी चल रही होती है और कोई ना कोई guest निकल रहा होता है घर जाने के लिए और शाहरुख खान हर किसी के साथ उन्हें बाहर तक छोड़ने जाते हैं और ऐसे में वह अपने ही घर की पार्टी से गायब रहते हैं और मेहमान उन्हें पूछा करते हैं के शाहरुख नजर नहीं आ रहे ऐसे में सिचुएशन काफी embarrassing हो जाती है गौरी के लिए वह हर एक को बताती रहती है कि वह guest को छोड़ने के लिए बाहर दरवाजे तक गए हैं |
शाहरुख यूं तो कम सोते और उनकी सुबह भी रात में ही शुरू होती है
shahrukh एनर्जी से पूरी तरह से है भरे हुए हैं |एक किस्सा सुनाते हैं आपको जब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का फर्स्ट लुक लॉन्च किया था तो दोपहर का वक्त था और करीब लॉन्च होते होते 4:00 बज चुका था |
उसके बाद शाहरुख ने अपने ऑफिस में मीडिया को मिलने बुलाया था और उनसे छोटा-छोटा इंटरव्यू करने के लिए भी वादा किया था |मीडिया उनके ऑफिस ट्रेलर लॉन्च होने के बाद 6:00 बजे पहुंच गई और शाहरुख खान ने 6:00 बजे से इंटरव्यूज करने शुरू किए media के साथ|
अभिषेक बच्चन सोनू सूद दीपिका पादुकोण फराह खान भी थी| इंटरव्यू चलते रहे वक्त गुजरता रहा आलम यह हो गया कि अभिषेक बच्चन और सोनू सूद दोनों ही थक कर चूर हो चुके थे और तब शाहरुख ने उन्हें थकान मिटाने के लिए एक ट्रिक बताइ कि अपने पंजो पर जोर देकर खड़े रहो उससे थकावट दूर हो जाती है|
शाहरुख के बताए हुए रास्ते पर अभिषेक बच्चन और सोनू सूद दोनों चल दीए |दोनों ही हर थोड़ी देर में अपने पंजे पर खड़े होते नजर आ रहे थे लेकिन शाहरुख खान की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी वह नार्मल ऑफ फ्रेश लग रहे थे| उनकी एनर्जी का आलम यह था कि उन्होंने बिना रुके बिना थकावट के एहसास के सुबह 4:30 बजे तक मीडिया के इंटरव्यूज किए |मीडिया भी थक चुका था अपनी बारी का इंतजार करते-करते लेकिन शाहरुख खान की एनर्जी में कोई कमी नहीं आई थी|