Skip to content

सोनाली फोगाट हत्या के पीछे वजह क्या

सोनाली फोगाट हत्या के पीछे वजह क्या सभी जानना चाहते हैं और जो बातें सामने आ रही हैं वह चौंकाने वाली है

सोनाली फोगाट हत्या के पीछे वजह क्या सभी जानना चाहते हैं और जो बातें सामने आ रही हैं वह चौंकाने वाली है क्योंकि जिस पर वह सबसे ज्यादा भरोसा करती थी वही उनके कत्ल में शामिल है|

किसी भी एक्टर, पॉलीटिशियन का PA हमेशा सबसे ज्यादा करीबी माना जाता है उस हस्ती का और सबसे ज्यादा भरोसा भी उसी पर किया जाता है क्योंकि उसे हर बात की जानकारी होती है लेकिन अगर वही दगाबाज निकल जाए तो हैरानी वाली बात होती है ऐसा ही कुछ हुआ सोनाली फोगाट के साथ भी जिनके PA ने हीं उनको धोखा दे दिया और धोखा देने के पीछे जो वजह है वह काफी चौंकाने वाली है|

सुधीर सांगवान जोकि सोनाली फोगाट का PA था उसे और सुखविंदर सिंह जो कि दोस्त आ जाता है उसे गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है sonali के कत्ल के इल्जाम में|

23 अगस्त को सोनाली की डेथ हुई गोवा में |गोवा के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया सुधीर और सुखविंदर जब सोनाली के साथ गोवा पहुंचे तो वहउन्हें हैं restaurant ले गए नॉर्थ गोवा में जहां पर सुधीर ने सोनाली की ड्रिंक में ड्रग्स मिला दिए थे और उसे सुनाली को जबरदस्ती पीने को मजबूर किया|

सोनाली की हत्या को छुपाने की पूरी कोशिश की थी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने लेकिन सोनाली के भाई को उनकी अचानक death पर शक हुआ था और यह शक गहराया जब उन्होंने सुधीर सांगवान को फोन करके सोनाली के अचानक से heart  attack के बारे में बात की और उस पर सुधीर के बदलते हुए बयान और sonali  की मृत्यु के अलग-अलग वक्त बताने पर वतन ढाका जो कि सोनाली के भाई हैं उनका शक गहराने लगा और बाद में उन्हें पता चला कि सोनाली को जबरदस्ती drugs देकर मार दिया गया| यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गई कि सोनाली की नेचुरल डेथ नहीं बल्कि मर्डर किया गया है क्योंकि सोनाली के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे|

जायदाद के पीछे की गई हत्या

छोटे भाई रिंकू ढाका के मुताबिक सोनाली की हत्या के पीछे सुधीर सांगवान सुखविंदर सिंह का जो मकसद था वह था उनकी जायदाद हड़पना| उस पर कब्जा करना |कैश और उनका पोलिटिकल कैरियर खत्म करना| दोनों की नियत खराब थी सोनाली की जायदाद पर उनके फाइनेंशियल असेट्स पर इन दोनों की नजर थी और इसी के चलते इन दोनों ने sonali की हत्या कर दी|

1 फरवरी 2021 में sonali के हिसार के फार्म हाउस पर चोरी हुई थी जिस दौरान sonali गोवा में थी और उसमें भी सुधीर और उसके करीबियों की इनवॉलव होने की  बात सामने आई थी|

जिस दिन सोनाली की डेथ हुई एक बार फिर उनके फार्म हाउस पर चोरी हुई जहां से उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन ,सीसीटीवी फुटेज और भी कुछ important  सामान चोरी हुए फार्म हाउस के केयरटेकर सतीश ने बताया कि यह बात पुलिस को बताई अपनी कंप्लेंट में|

sonali के परिजन  सोनाली के लिए इंसाफ चाहते हैं और हैरान हैं कि कैसे साथ में रहने वाला  शख्स उसकी हत्या कर सकता है जिसके ऊपर  सोनाली बहुत भरोसा करती थी इसीलिए उसे अपना पीए बना रखा था|