Skip to content

KRK जैकलिन की बेल पर क्या बोले

KRK जैकलिन की बेल पर क्या बोले पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी कि जैकलिन को मिल जाएगी बेल|

KRK जैकलिन की बेल पर क्या बोले पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी कि जैकलिन को मिल जाएगी बेल|बॉलीवुड का कोई भी मामला हो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि KRK ना बोले जैकलिन की बेल पर भी उन्होंने पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी जैकलिन की बेल ग्रांट हो जाएगी सजा नहीं होगी|

अपनी भविष्यवाणी में KRK ने बताया था कि जैकलिन  की बेल कैंसिल नहीं होगी बल्कि उसे GRANT मिल जाएगी KRK के मुताबिक काफी बड़े-बड़े लोग लगे हैं Jacqueline की बेल के लिए अब| यह किस बिना पर उन्होंने कहा यह तो वही जानते हैं क्योंकि यह मामला कोर्ट का था और कोर्ट जो सही समझता है वही करता है किसी की का सिफारिश नहीं सुनता है| कोर्ट ने सही समझा तभी जैकलिन की बेल को grant दिया और जैकलिन को बड़ी राहत दी|

जैकलिन की बेल आगे बढ़ जाएगी और उनके पीछे बहुत बड़े-बड़े लोग लगे हैं इसके पीछे क्या वजह थी krk ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बड़े-बड़े लोग जैकलिन के पीछे लगे हैं उसकी bail को कंटिन्यू करने के लिए| अब यह बात krk  ने कुछ जानते बुझते कहीं या फिर ऐसे ही तुक्का मार दिया था|

बड़ी राहत  मिली जैकलिन को कोर्ट से

कोर्ट से जैकलिन को बड़ी राहत मिली जब उनकी बेल grant हो गई उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी उससे उन्हें राहत मिली| कोर्ट ने 2 lakh मुचलके पर जैकलिन को बेल grant की |आम इंसान के लिए 2 lakh बहुत बड़ी बात होती है लेकिन जैकलिन जोकि इतने समय से बॉलीवुड में काम कर रही है तो उनके लिए तो 2 lakh कोई बहुत मायने नहीं रखता|

बेहद खुश नजर आ रही थी जैकलिन बेल grant होने के बाद उन्होंने अपने वकीलों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी तरफ से जी तोड़ मेहनत की कि उन्हें सजा ना हो और उन्हें बेल मिल जाए |

कोर्ट ने जैकलिन की bail पर फैसला सुरक्षित रखा था और 15 नवंबर को तारीख दी थी फैसला सुनाने की पिछले कुछ दिनों से जैकलिन की रात की नींद उड़ी हुई थी क्योंकि फैसले में कुछ भी आ सकता था |काफी समय से जैकलिन ब्लैक ट्राउजर और वाइट शर्ट पहनकर कोर्ट जा रही थी लेकिन आज वह पैंट और ब्लेजर में कोर्ट में नजर आई|

सबसे बड़ा मुद्दा था कि जैकलिन क्या विदेश की यात्रा कर सकेंगे क्योंकि शूटिंग के सिलसिले में और shows के सिलसिले में jacquelene को बाहर बहुत ज्यादा जाना पड़ता था लेकिन उनके ऊपर अभी भी पाबंदी जारी है वह बिना कोर्ट की इजाजत के विदेश नहीं जा सकेंगी उन्हें कोर्ट में वैलिड रीजन देना होगा विदेश जाने के लिए और अगर कोर्ट सही समझेगा तो उन्हें इजाजत मिलेगी विदेश जाने की|