भारत भूषण बुरे दिनों में जब अमिताभ से मिले तो क्या कहा भारत भूषण ने अमिताभ बच्चन से
भारत भूषण बुरे दिनों में जब अमिताभ से मिले तो क्या कहा भारत भूषण ने अमिताभ बच्चन से जिसको सुनने के बाद बहुत तकलीफ पहुंची थी अमिताभ बच्चन को|
बैजू बावरा जैसी सुपर हिट फिल्म मैं बतौर हीरो की तरह काम कर चुके भारत भूषण अपने आखिरी दिनों में बेहद गरीबी की जिंदगी जी रहे थे अर्श से फर्श पर आ चुके थे भारत भूषण|
भारत भूषण ने बहुत सारी फिल्में की और उनमें बतौर हीरो नजर आए |बैजू बावरा उनकी जिंदगी की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी जिसने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जो बिजनेस किया था आज की तारीख में अगर देखा जाए तो वह तकरीबन 115 करोड़ का बिजनेस किया था|
बैजू बावरा में भारत भूषण के साथ मीना कुमारी थी और यह फिल्म आज भी मील का पत्थर है खासतौर से इसके गाने, इसका संगीत नौशाद साहब ने दिया था|
अपने आखिरी दौर में बुरे वक्त से गुजर रहे थे भारत भूषण
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर गुजरे हैं जिन्होंने फिल्मों में बहुत नाम कमाया लेकिन अपने आखिरी वक्त में आर्थिक तंगी से गुजरे और उसी में उनका निधन हुआ| इन्हीं में से एक नाम है भारत भूषण का भी जिन्होंने अपने वक्त में बेहतरीन फिल्में की अच्छा पैसा कमाया लेकिन अपने आखिरी दौर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा| आलम यह था कि घर बिक चुका था और चाल में रहना पड़ रहा था भारत भूषण को| जहां एक वक्त कार में सवारी किया करते थे वही बसों की लाइन में खड़ा होना पड़ता था|
अमिताभ बच्चन बताते हैं कि एक रोज वह गुजर रहे थे अपनी कार में तभी उन्होंने बस स्टैंड पर भारत भूषण को लाइन में खड़े हुए देखा| यह देखकर अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा विचलित हुए उन्होंने कार पीछे की ओर भारत भूषण से मुखातिब होकर कहा कि आइए हम आपको छोड़ देते हैं जहां भी आपको जाना हो| इस पर भारत भूषण ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उनके साथ जाने से मना कर दिया और साथ में उन्हें यह भी कहा कि वह किसी से भी इस बात का जिक्र ना करें कि उन्होंने हमें बस स्टैंड पर लाइन में खड़े हुए देखा है|
भारत भूषण की दशा देखकर अमिताभ बच्चन को बेहद अफसोस हुआ
अमिताभ बच्चन ने भारत भूषण की मदद के लिए अपनी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में उन्हें एक छोटा सा किरदार दिलवा दिया वह किरदार भले ही छोटा सा था जिसको कोई भी कर सकता था और शायद उसके बहुत ज्यादा पैसे भी ना देने पड़ते लेकिन अमिताभ बच्चन ने भारत भूषण को उस छोटे से किरदार के लिए बड़ी रकम दिलाई थी जिससे उनकी मदद हो सके और उनके स्वाभिमान को चोट भी ना पहुंचे|
फिल्म इंडस्ट्री में वह दौर अलग था जब लोग एक दूसरे की बहुत सुध बुध नहीं लेते थे और आज की तारीख में फिल्म इंडस्ट्री का दौर बदल चुका है एक तो यहां पर पहले से कहीं ज्यादा पैसा आ चुका है |उसके अलावा आज की डेट में एक्टर्स किसी भी व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं खासतौर से अगर किसी एक्टर को ही आर्थिक जरूरत पड़ जाए तो सलमान, शाहरुख, आमिर, अमिताभ, अक्षय, अजय ,सोनू सूद जैसे बड़े एक्टर्स बिना कुछ सोचे हमेशा मदद के लिए आगे खड़े नजर आते हैं|