Skip to content

मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन पर जब कसा था तन्ज

मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन पर जब कसा था तन्ज हिंदी फिल्म जगत में मनोज कुमार  काफी सीनियर एक्टर है

मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन पर जब कसा था तन्ज|हिंदी फिल्म जगत में manoj kumar  काफी सीनियर एक्टर है और उनकी हर कोई बहुत इज्जत करता है उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए ना सिर्फ हिंदी फिल्म जगत को नए आयाम दिए बल्कि देश भक्ति फिल्में बनाकर उन्होंने हिंदुस्तान की जनता को देशभक्ति का संदेश भी दिया| उनकी तमाम फिल्में जो देशभक्ति पर आधारित हैं उन्हें आज भी लोग बड़े दिल के साथ देखते हैं और खासतौर से उनकी फिल्मों के गाने आज भी सभी के जबान पर चढ़े हुए हैं|

manoj kumar ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन पर तन्ज कसा था उन्होंने बंद अल्फाजों में बिना नाम लिए अमिताभ बच्चन का उनके ऊपर कमेंट पास किया था |अमिताभ बच्चन के बालों को लेकर मनोज कुमार ने एक ऐसी बात कही थी जिसको सुनने के बाद ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन की ऊंचाइयों उन्हें बहुत ज्यादा सहन नहीं हो सकी|

अमिताभ बच्चन के बालों को लेकर उठाए थे सवाल

हेयर स्टाइल के मामले में अमिताभ बच्चन ने अपने वक्त में trend set  किया था| उनका हेयर स्टाइल हर किसी ने फॉलो किया था |जिस जमाने में अमिताभ बच्चन की फिल्में एक के बाद एक हिट हो रही थी|चाहे वह शोले हो जंजीर हो मुकद्दर का सिकंदर हो त्रिशूल हो यदि वारो या दीवार हो इन सभी फिल्मों में अमिताभ बच्चन का जो हेयर स्टाइल था उसको उस वक्त के लोग फॉलो करते थे और वैसे ही हेयर स्टाइल रखने की कोशिश करते थे|

आज भी अगर कोई अपने बालों को कान के नीचे तक लाता है तो उसको देखकर लोग कहते हैं कि क्या अमिताभ बच्चन की नकल कर रहे हो| ऐसा हेयरस्टाइल था अमिताभ बच्चन का|

amitabh bachchan के इन्हीं बालों को लेकर मनोज कुमार ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बगैर ही उन पर तंज कसा था उन्होंने अपने  एक इंटरव्यू में तंजिया अंदाज में कहा था कि एक एक्टर है जो ठंडा ठंडा कूल कूल तेल बेचता है और खुद wig लगाता है| अब पता नहीं तेल सर पर लगाता है या wig पर जिससे दिमाग ठंडा ठंडा हो जाता है|

ठंडा ठंडा कूल कूल तेल के ब्रांड एंबेसडर कौन है

ठंडा ठंडा कूल कूल तेल के ब्रांड एंबेसडर कौन है यह तो सभी जानते हैं की इस तेल के ब्रांड एंबेसडर बच्चन हैं |वही इस तेल का एडवर्टाइजमेंट करते हैं और अपने ही अंदाज में ठंडा ठंडा कूल कूल बोलते हैं| मनोज कुमार ने इसी तेल के एडवर्टाइजमेंट की लाइन को बोलते हुए अमिताभ बच्चन पर तंज कसा था था

वैसे देखा जाए तो मनोज कुमार ने अपनी फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के लिए अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया था और अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म को करने के लिए हामी भी भरी थी और काफी अच्छा रोल निभाया था अमिताभ बच्चन ने फिल्म रोटी कपड़ा और मकान में|

आमतौर पर इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन की हर कोई बहुत इज्जत करता है |उनके काम को उनके discipline  को सभी बहुत like करते हैं और किसी भी एक्टर को जल्दी नहीं सुना गया अमिताभ बच्चन के खिलाफ बोलते हुए|  या उन पर तंज करते हुए| इस मामले में  सिर्फ दो ही लोग सामने आए एक मनोज कुमार जिन्होंने बिना नाम लिए ही अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा और दूसरे हैं नसीरुद्दीन शाह जिन्होंने खुलकर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को नकारा|