मरने के बाद सतीश कौशिक से जब हुई मुलाकात बेहद खुश थे| अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे मुमकिन है|
मरने के बाद सतीश कौशिक से जब हुई मुलाकात बेहद खुश थे |अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे मुमकिन है| किसी इंसान से मुलाकात करना जिसका निधन हो चुका हो ||satish kaushik जिनका निधन होली के रंगों के बीच हुआ| होली के दूसरे दिन ही सतीश कौशिक का निधन गुरुग्राम में हो गया था |जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा था| उनको बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था|
उनकी आकस्मिक डेट पर हर कोई चिंतित था क्योंकि वह हंसी खुशी अपने घर से निकले थे और होली के सम्मेलन में शामिल हुए थे| वहां भी उन्होंने जमकर होली खेली लेकिन रात में उनको heart attack आया और उनका निधन हो गया|
यूं अचानक से हुए निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी मातम सा छा गया| तमाम लोग सतीश कौशिक की एक झलक देखने के लिए उनके घर पहुंच गए थे | यकीनन हर कोई यही सोच रहा होगा काश एक बार सतीश कौशिक जिंदा हो जाए उनसे बात हो जाए लेकिन भला जो एक बार दुनिया छोड़ कर गया वह कभी वापस कहां लौटा|
एक रिपोर्टर ने बताया अपनी मुलाकात का किस्सा satish kaushik के साथ निधन के बाद
सुनने मैं जरूर अजीब सा लगता है कि सतीश कौशिक के निधन के बाद सतीश कौशिक से हुई मुलाकात लेकिन रिपोर्टर ने बताया कि उसकी मुलाकात सतीश कौशिक से उनके निधन के बाद हुई |उसने बताया कि सतीश कौशिक एक महफिल में थे वो बेहद खुश थे| रिपोर्टर ने आगे बताया के सतीश कौशिक के आसपास तीन से चार लोग खड़े थे |सतीश कौशिक ने क्रीम कलर का पठान सूट पहन रखा था |जो कि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा था सतीश कौशिक पर |सतीश कौशिक ने रिपोर्टर को देखकर आगे बढ़कर उसको गले से लगा लिया और जिस तरह से हमेशा उस रिपोर्टर को नाम से बुलाते थे वैसे ही बुलाया|
जिस रूप मैं सतीश कौशिक जब जनता जिंदा थे उसी रूप में रिपोर्टर से मुलाकात हुई| बहुत अच्छी सेहत और बाल्ड लुक के साथ ही वह मौजूद थे|
satish kaushik की यह मुलाकात उनके निधन के 5 दिन के बाद उस रिपोर्टर से हुई लेकिन यह मुलाकात सपने में हुई थी यानी कि सपने में satish kaushik उस रिपोर्टर के आए थे और उन्होंने अपने बारे में संकेत दिया कि वह जहां भी हैं बहुत खुश हैं|
यूं अचानक से सतीश कौशिक का किसी के सपने में आ जाना और अपना हाल बयान करना बड़ी बात है| खासतौर से जिस इंसान के साथ कभी कभी मुलाकात होती हो उस इंसान के सपने में आकर अपने बारे में बताना यह एक ऐसी सुपरनैचुरल बात है जिसके बारे में कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल है |supernatural बातों के जानकार कहते हैं कि रूहे अपना हाल बयान कर देती है कि वह किस हाल में है|