KK Goswami marriage में जब पहुंची पुलिस, बड़े ही नाटकीय अंदाज में एक्टर केके गोस्वामी की शादी हुई थी, जहां पर सब कुछ हुआ जो कि हम फिल्मों में या टीवी सीरियल्स में देखते आए हैं/
टीवी जगत में केके गोस्वामी ने काफी बड़ा नाम कमाया है, भले ही वह एक dwarf एक्टर हो लेकिन बावजूद इसके वह कभी भी हास्य का पात्र नहीं बने/ हमेशा ही अपना एक अलग मुकाम बनाया है जिसमें हर कोई उनकी काफी इज्जत करता है/
आमतौर पर देखा जाता है कि dwarf एक्टर सिर्फ हंसी के पात्रों में portrait किए गए हैं, चाहे वह फिल्म हो या फिर धारावाहिक हो लेकिन केके गोस्वामी के साथ ऐसा नहीं है/
बहुत सारे सीरियल्स में मेंन लीड में केके गोस्वामी ने काम किया है और ड्वॉर्फ होने के बावजूद उन्होंने अपने किरदारों को एक ऊंचाई प्रदान की है और यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि केके गोस्वामी खुद अपनी इज्जत करते हैं और यही इज्जत उन्होंने दूसरों से भी कार्रवाई अपने लिए/
खाने के लिए पैसे ना भी रहे हो लेकिन कभी भी उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया कि वह हंसी के पात्रों में शामिल हो, सिर्फ पैसा कमाने के लिए कोई भी काम नहीं किया बल्कि काम वही किया जिसमें उनको दम नजर आया/ उनके बहुत सारे यादगार सीरियल है जिसमें उनके किरदारों को आज भी लोग याद करते हैं, इनमें शामिल सीरियल के नाम है junior G,Vikraal aur Gabraal,koi hai,phir koi ha,shaktiman.
केके गोस्वामी marriage बड़े ही रोचक अंदाज में हुई
फिल्मों में जिस तरह हम देखते आए हैं कि जब हीरो हीरोइन की शादी होती है तो उसमें आखरी में पुलिस भी पहुंचती है और बहुत सारे नाटक होते हैं ठीक उसी तरह से KK Goswami की भी शादी रियल लाइफ में हुई/
शादी का सिलसिला कुछ यूं शुरू हुआ कि जहां पर केके गोस्वामी की बहन की शादी हुई है वहीं पड़ोस में एक फैमिली रहती थी जिनकी लड़की से केके गोस्वामी की बहन ने शादी की बात चलाई उन्होंने बताया कि उनका भाई dwarf एक्टर है/
उस वक्त केके गोस्वामी का सीरियल ”Junior G” on air था और उनकी बहन ने केके गोस्वामी की उस वक्त होने वाली पत्नी से कहा कि आप चाहे तो उनको इस सीरियल में देख सकती हैं, केके गोस्वामी की होने वाली पत्नी ने उस वक्त केके गोस्वामी को पहली बार ”Junior G”सीरियल में देखा और हां कर दी/
KK Goswami ने शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी और वह शर्त कोई दहेज या किसी और चीज की नहीं थी बल्कि बड़ी ही सिंपल शर्त रखी थी KK Goswami ने जिसको हर किसी को इस तरह की शर्त रखनी चाहिए अपनी शादी में/
शादी बिल्कुल सादगी के साथ और मंदिर में करेंगे जहां पर बहुत ही गिने चुने चंद् लोग ही होंगे, कोई धूम धाम नहीं होगी बस सादगी के साथ सात फेरे लिए जाएंगे, यह शर्त रखी थी KK Goswami ने marriage के लिए/
एक शानदार पहल थी KK Goswami की जिसमें लड़की वालों पर कोई बोझ नहीं था
ना तो दहेज का, ना बारातियों का ना ही दूसरे लोगों के खाने पीने के इंतजाम करने का, चंद लोग एक मंदिर और सादगी के साथ फेरे बस यह चाहते थे केके गोस्वामी अपनी शादी के लिए/
सब कुछ सोच के मुताबिक चल रहा था लेकिन जैसे ही फेरे शुरू होने वाले थे तभी वहां पर पुलिस पहुंच गई और उसने शादी को रुकवा दिया/ तर्क यह दिया कि यह बेजोड़ शादी है और इसके लिए वह छानबीन करेगी/
पुलिस वालों का कहना था कि के गोस्वामी और उनकी पत्नी जो की बिल्कुल नॉर्मल है इस तरह जोड़ी बिल्कुल बेजोड़ लग रही है और इसके लिए वह केके गोस्वामी की होने वाली पत्नी से पूछेगी कि कहीं कोई जोर जबरदस्ती तो नहीं हो रही है उसके साथ/
kk goswami की पत्नी जिन्होंने खुद से हामी भारी शादी करने के लिए उन्होंने यही बयान पुलिस वालों को भी दिया, कि वह अपनी मर्जी से पूरे होश हवास में शादी के रजामंद है/ उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है/
जब पुलिस को यकीन हो गया कि सब कुछ रजामंदी से चल रहा है कोई जोर जबरदस्ती नहीं हो रही है, तब जाकर पुलिस ने इजाजत दी कि वह दोनों शादी के बंधन में बंध जाए/
यूं इस तरह से नाटक के अंदाज में KK Goswami की marriage हुई और बाद में केके गोस्वामी के दो son हुए और दोनों ही फिल्म लाइन से बहुत दूर हैं/ पढ़ाई करके अपना करियर किसी दूसरी दिशा में बनाना चाहते हैं/