सांभा जब रो पड़े थे रमेश सिप्पी के सामने मिन्नतें की थी अपने सीन को हटवाने की फिल्म शोले से|
सांभा जब रो पड़े थे रमेश सिप्पी के सामने मिन्नतें की थी अपने सीन को हटवाने की फिल्म शोले से|स्वर्गीयमैक मोहन ने बहुत सारी फिल्में की अपने जीवन में हमेशा ही नेगेटिव किरदार में ही नजर आए फिल्मों के अंदर लेकिन उनकी जिंदगी में फिल्म शोले का सांभा का जो किरदार आया उसके जैसा फिर दूसरा किरदार उनकी जिंदगी में नहीं आया जिसने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी हो|
मैक मोहन ने बहुत सारी फिल्मों में किरदार निभाए लेकिन शोले उनकी जिंदगी में एक ऐसी फिल्म आई और जो किरदार सांभा का उनको मिला वैसा किरदार फिर उनकी जिंदगी में लौट कर नहीं आया लेकिन मैक मोहन नहीं चाहते थे कि उनके सींस जो उन पर फिल्माए गए हैं उनको फिल्म में रखा जाए उन्होंने रो-रो कर मिन्नते की थी रमेश सिप्पी से कि उनके सीन फिल्म से हटा दिए जाए|
सिर्फ एक ही डायलॉग मिला था पूरी फिल्में मैं
मैक मोहन ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म शोले के अंदर उनके ऊपर कई सींस फिल्माए गए थे| उनको काफी डायलॉग्स दिए गए थे |जिनको अच्छी तरह से फिल्माया भी गया था लेकिन जब वह डबिंग करने स्टूडियो पहुंचे और वहां पर उन्होंने जब पूरी फिल्म में सिर्फ एक डायलॉग देखा जब गब्बर उनसे पूछता है अरे ओ सांभा सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर| उसके जवाब में मैक मोहन का सिर्फ एक डायलॉग था सरदार पूरे 50,000|
ऐसे में मैक मोहन काफी ज्यादा उदास हो गए थे की पूरी फिल्में मैं उनको सिर्फ एक डायलॉग दिया गया है वह भी बहुत छोटा सा उनके सींस भी कट चुके थे फिल्म से|
सांभा यानी कि मैक मोहन की आंखों से आंसू जारी हो गए उन्होंने एडिटिंग रूम में रमेश सिप्पी से हाथ जोड़कर विनती की उनका यह डायलॉग यह सीन भी हटा दिया जाए क्योंकि उनको ऐसा एहसास हो रहा था कि पूरी फिल्म में इतना छोटा सा किरदार उनके कैरियर पर खराब असर छोड़ेगा|
रमेश सिप्पी ने लेकिन उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका छोटा सा दिखने वाला किरदार
उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा किरदार होगा और लोग जिंदगी भर उनको सांभा के किरदार से पहचानेंगे और याद करेंगे |मैक मोहन बताते थे कि रमेश सिप्पी की कही हुई बातें उनको समझ नहीं आ रही थी उनको बस यही लग रहा था कि उनके साथ बुरा हुआ है सिर्फ एक डायलॉग मिला है पूरी फिल्में मैं|
फिल्म शोले जब रिलीज हुई और सारे किरदारों के साथ-साथ मैक मोहन का वह छोटा सा किरदार भी बहुत बड़ा नजर आया लोगों को तो मैक मोहन को रमेश सिप्पी की कही हुई बात याद आने लगी कि उन्होंने कहा था कि यह छोटा सा दिखने वाला किरदार बहुत बड़ा किरदार होने वाला है और इसमें कोई शक नहीं की दुनिया आज भी मैक मोहन को मैक मोहन के नाम से कम और सांभा के नाम से ज्यादा जानती है|