Skip to content

शक्ति कपूर जब फंस गए थे स्टिंग ऑपरेशन में.

शक्ति कपूर जब फंस गए थे स्टिंग ऑपरेशन में हो गया था बुरा हाल.

शक्ति कपूर जब फंस गए थे स्टिंग ऑपरेशन में तो उनका हो गया था बुरा हाल.. एक न्यूज़ चैनल ने मुहिम चलाई थी स्टिंग ऑपरेशन की सितारों के ऊपर, जिसमें शक्ति कपूर भी शामिल थे.. शक्ति कपूर का स्टिंग करके उनको फंसा दिया गया था. इसके बाद शक्ति कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सफाई में बहुत सारी दलीलें पेश की थी.

स्टिंग ऑपरेशन के बाद जब शक्ति कपूर को दुनिया के सामने रियल लाइफ में भी विलेन के तौर पर पेश किया गया उस से आहत होते हुए शक्ति कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि यह स्टिंग उन्हें फंसाने के लिए किया गया था. इसे स्टिंग ऑपरेशन नहीं बल्कि ट्रैप कहा जाएगा.. शक्ति कपूर ने बताया था कि कैसे जाल बिछाकर उन्हें फंसाया गया.

 

 

 

 

शक्ति कपूर के मुताबिक एक लड़की होने उन्हेंबार-बार फोन करती रही उनसे मिलने की जिद करती रही अकेले में.

अपनी शूटिंग में बिजी रहते हुए शक्ति कपूर ने बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया उस लड़की पर लेकिन जब उस लड़की ने बार-बार फोन करना शुरू किया और मिलने की जिद करने लगी तो शक्ति कपूर के मुताबिक उनके अंग के सारे हिस्से ठीक से काम कर रहे हैं इसलिए उन्होंने उस लड़की से मिलने के लिए हामी भर ली और जब वह उस लड़की से मिलने अकेले में पहुंचे तो वहां पर पहले से ही जाल बिछा हुआ था शक्ति कपूर को फसाने के लिए जिससे शक्ति कपूर अनजान थे.. शक्ति कपूर ने अनजाने में उस लड़की से इंडस्ट्री की तमाम बातें की जिसमें उन्होंने यश चोपड़ा से लेकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस का नाम लिया और इस तरह से शक्ति कपूर उस ट्रैप में फंस गए और इसी हथकंडे के चलते हैं उस न्यूज़ चैनल की टीआरपी रातों-रात ऊपर आ गई.

स्टिंग ऑपरेशन से फायदा पहुंचा शक्ति कपूर को..

स्टिंग ऑपरेशन से काफी फायदा पहुंचा शक्ति कपूर को.. कहते हैं कि ”बदनाम होंगे तो क्या नाम ना होगा” यह कहावत बिल्कुल सही बैठी शक्ति कपूर पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद शक्ति कपूर की काफी चर्चाएं शुरू हो गई क्योंकि उन्होंने बड़े-बड़े निर्देशक और एक्ट्रेस का नाम लिया था.. जिसके लिए शक्ति कपूर ने यश चोपड़ा से पैरों में गिर कर माफी भी मांगी थी और स्वर्गीय से यशचोपड़ा ने बड़प्पन दिखाते हुए शक्ति कपूर को माफ भी कर दिया था.. शक्ति कपूर बताते हैं कि उस स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर की झड़ी सी लग गई थी..