Skip to content

श्रुति हसन को माफी जब मांगनी पड़ी थी

श्रुति हसन को माफी जब मांगनी पड़ी थी journalist से

श्रुति हसन को माफी जब मांगनी पड़ी थी journalist से अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान

अक्सर देखा गया है सितारे हैं उन journalist से काफी ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं जिनसे उनका सालों से मिलना जुलना रहता है और इंटरव्यू के दौरान उनकी केमिस्ट्री साफ झलकती भी है लेकिन यही सितारे जब किसी दूसरे स्टेट्स में जाकर वहां के  जर्नलिस्ट से मिलते हैं तो उनकी केमिस्ट्री जल्दी ठीक से बैठती नहीं है इसी वजह से अक्सर देखा गया है की रिपोर्टर और स्टार्स में टकराव हो जाता है|

श्रुति हसन के साथ भी ऐसे ही कुछ देखा गया था जब उनकी अनबन हो गई थी एक जर्नलिस्ट से जब वह फिल्म रमैया वस्तावैया के प्रमोशनल इंटरव्यूज करने मुंबई आई हुई थी बात इतनी बढ़ गई थी की रिपोर्टर ने बिना इंटरव्यू किए पैक अप बोल दिया था|

जुहू के एक होटल में जो समुंदर किनारे हैं वहां पर श्रुति हसन के इंटरव्यूज रखे गए थे |मीडिया वहां पहुंच चुकी थी सब इंतजार कर रहे थे श्रुति हसन का| इलेक्ट्रॉनिक इंटरव्यू थे |सब चैनल्स ने अपने-अपने सेटअप लगा रखे थे |एक journalist ने अपना सेटअप बाहर खुले में लगा रखा था जिससे पीछे समंदर का व्यू नजर आए| सबसे पहला इंटरव्यू उसी journalist का था|

समुंदर किनारे और ओपन एरिया होने की वजह से हवा काफी चल रही थी

श्रुति हसन वहा पहुंची तो पहले उन्होंने उस जर्नलिस्ट को ओपन में इंटरव्यू करने से मना कर दिया लेकिन जब उन्हें समझाया गया कि पीछे व्यू अच्छा आएगा इंटरव्यू के दौरान तो वह किसी तरह से तैयार हुई| फिर जब उन्हें बैठने के लिए कहा गया इंटरव्यू बैठकर करेंगे चेयर पर एक बार फिर श्रुति ने मना कर दिया कि वह बैठकर इंटरव्यू नहीं करेंगी|

वह जर्नलिस्ट खड़े होकर इंटरव्यू करने के लिए भी रजामंद हो गए लेकिन श्रुति हसन के चेहरे पर काफी ज्यादा नागवारी थी |वह कंफर्टटेबल नजर नहीं आ रही थी| उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था कि वह इंटरव्यू करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं है| अब श्रुति हासन को लेपल माइक दिया गया कपड़ों में लगाने के लिए क्योंकि माइक बूम से करने पर हवा की आवाज आती इसलिए उन्हें लेपल माइक दिया गया कपड़ों में लगाने के लिए लेकिन इस पर भी वह राजी नहीं हुई यहां भी उन्होंने मना कर दिया|

मतलब शुरू से लेकर आखिरी तक श्रुति जर्नलिस्ट को सिर्फ हर बात में मना करती आई|  वह काफी सीनियर जर्नलिस्ट माने जाते हैं इंडस्ट्री के, अब उन्होंने अपना रुख दिखाते हुए कैमरा को पैकआप बोल दिया| यानी कि उन्होंने इंटरव्यू करने से इंकार कर दिया श्रुति का क्योंकि श्रुति हसन उनकी हर बात को मना कर रही थी और वह जर्नलिस्ट समझ गए थे कि अब ऐसे में इंटरव्यू करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ना तो  श्रुति का मूड ठीक था और ना ही अब जर्नलिस्ट का मूड था सवाल जवाब करने का| ऐसे में उन्हें अंदाजा था कि इंटरव्यू पूरी तरह से खराब होने वाला है इसलिए उन्होंने इंटरव्यू करने से ही मना कर दिया|

बाद में दोनों का पैचअप हुआ

ज्यादातर श्रुति हसन साउथ की फिल्में ही करती आई है और इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड के रिपोर्टर्स के साथ बहुत ज्यादा मिलना जुलना नहीं था| ना ही वह किसी के बारे में कुछ खास जानती थी उन्हें नहीं पता था कि वह जिसको मना कर रही हैं वह सीनियर जर्नलिस्ट्स है बॉलीवुड के यह बात उन्हें बाद में पता चली|

उनके  पीआर ने उस journalist से एक बार फिर बात की और श्रुति को उनके स्टूडियो लाकर इंटरव्यू करने के लिए रिक्वेस्ट की उस जर्नलिस्ट ने भी हामी भर दी क्योंकि सभी जानते हैं कि कभी-कभी लोगों का मूड सही नहीं होता तो काम सही नहीं बनते हैं| ऐसे में श्रुति हसन जब उस journalist से उनके स्टूडियो में आकर मिली तो बहुत अच्छे तरीके से उन्होंने आकर मिलकर सबसे पहले अपने बिहेवियर पर माफी मांगी

अब सब कुछ नॉर्मल हो चुका था और स्टूडियो मैं बैठकर श्रुति ने बहुत अच्छा इंटरव्यू किया और उसके बाद उनकी काफी अच्छी दोस्ती भी हो गई|