सोनाक्षी सिन्हा को भीड़ ने जब छूना शुरु कर दिया इधर उधर.
सोनाक्षी सिन्हा को भीड़ ने जब छूना शुरु कर दिया इधर उधर.चाहते हुए भी सोनाक्षी निकल नहीं पाई उस भीड़ से.
दबंग गर्ल के नाम से मशहूर है इंडस्ट्री में सोनाक्षी सिन्हा.. पहली फिल्म से दबंग का टैग उन पर लग गया था ,जब उन्होंने सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म की थी दबंग.
फिल्म दबंग रिलीज होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा रातों-रात स्टार बन गई थी और उसके बाद उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी.. अपने शुरुआती दौर में सोनाक्षी सिन्हा ने किसी भी न्यू कमर के साथ फिल्म नहीं की, उन्होंने अपने शुरुआती दौर में ही सलमान, अक्षय ,अजय, सैफ जैसे मंजे हुए कलाकारों के साथ ही फिल्में की.
लेकिन रियल लाइफ में दबंग गर्ल के साथ यानी कि सोनाक्षी सिन्हा के साथ ऐसा कुछ हो गया था. जिसके बाद सोनाक्षी घर पहुंच कर बहुत देर तक रोती रही.
भीड़ ने नाजायज फायदा उठाया सोनाक्षी का.
सितारों के साथ सेल्फी लेना या फिर उनके ऑटोग्राफ लेना एक नॉर्मल सी बात है लेकिन अक्सर सेल्फी, ऑटोग्राफ के बहाने कुछ शरारती तत्व नाजायज फायदा उठाने लगते हैं सितारों का और ऐसा ही कुछ हुआ सोनाक्षी सिन्हा के साथ दें जब वह भीड़ में घिर गई थी.. सोनाक्षी बताती है कि एक बार उन्हें भीड़ ने घेर लिया था.. ऑटोग्राफ और सेल्फी के बहाने उनके काफी करीब आ गए थे लोग और उसी भीड़ में कुछ शरारती तत्वों ने सोनाक्षी को इधर-उधर छूना शुरु कर दिया.. भीड़ इतनी ज्यादा थी सोनाक्षी को पता नहीं चल पा रहा था कि किसके हाथ हैं और कहां से आ रहे हैं.
ना चाहते हुए भी सोनाक्षी को उस भीड़ में रुकना पड़ा लेकिन भीड़ में मौजूद शरारती तत्वों ने भीड़ का फायदा उठाकर सोनाक्षी के साथ काफी गलत हरकत की थी.. सोनाक्षी की बॉडी को छूने की कोशिश की थी.. भीड़ मैं अक्सर एक दूसरे का हाथ लग जाया करता है अनजाने में लेकिन जिस तरह से सोनाक्षी को छुआ जा रहा था उनको समझ आ रहा था कि उनके साथ कुछ लोग बत्तमीजी की नियत से उनको छू रहे हैं.
इस इंसिडेंट के बाद सोनाक्षी घर पहुंच कर बहुत देर तक रोती रही और तभी तय कर लिया था की अब कभी ऐसा मौका आया तो वह भीड़ में इस तरह से ऑटोग्राफ नहीं देंगी.