Hrithik roshan Kangana ranaut कहां मिलते थे| यह बड़ा सवाल खड़ा किया था रितिक रोशन के पिताजी राकेश रोशन ने|Kangana ranaut Hrithik roshan controversy किसी से छुपी नहीं है जब कंगना राणावत ने अपने और रितिक रोशन के अफेयर्स को पब्लिकली डिस्कस किया था और सभी को चौंका दिया था|
शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि कंगना राणावत और रितिक रोशन के बीच कोई अफेयर भी था लेकिन Kangana ranaut ने Hrithik roshan पर निशान साधा था और पूरी दुनिया को यह बताया था कि उनके और रितिक रोशन के बीच अफेयर था और रितिक रोशन ने उनके ऊपर शादी के लिए दबाव डाला था|
रितिक रोशन और कंगना राणावत की अफेयर की इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी |रितिक रोशन की तरफ से यह भी कहा गया था कि कंगना जिस अफेयर की बात कर रही है वह सिर्फ एक ख्याली पुलाव है और कुछ नहीं|
कंगना ने इसके जवाब में बताया था कि रितिक ने उनको बहुत सारे मेल्स किए थे और उनकी बातें और मुलाकात हुआ करती थी| कंगना ने यहां तक कहा था कि रितिक रोशन ने suzzane khan को इसीलिए डाइवोर्स दिया था कि वह उनके साथ शादी कर सके|

”Hrithik roshan Kangana ranaut कहां मिलते थे” राकेश रोशन ने किया था रितिक रोशन का बचाव
जब बात ज्यादा तूल पकड़ने लगी तब रितिक रोशन के बचाव में उनके पापा Rakesh Roshan मैदान में उतरे और उन्होंने एक फोन कन्वरसेशन के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट Imtiaz Azim से कहा कि कंगना बताएं, कोई तो सबूत दें अपने और रितिक रोशन के मिलने के| कहीं तो मिलते होंगे, किस होटल में मिलते थे दोनों| इस तरह का कोई तो सबूत पेश करें कंगना|
जब उनसे पूछा गया कि कंगना ने कहा है कि उनका मेल हैक कर लिया रितिक ने| इस पर राकेश रोशन ने पलट जवाब देते हुए कहा था क्या hrithik ,kangana को मेल करके खुद मेल का जवाब देंगे|
पूरे कन्वर्सेशन में एक बात जो हाइलाइटेड थी वह यह थी जब राकेश रोशन ने इस बात पर जोर दिया कि Hrithik kangana कहीं तो मिलते होंगे| किसी होटल में मिलते होंगे| इसका मतलब यह है कि Rakesh Roshan को यह तो पता है कि इंडस्ट्री में जब लोग छुप छुप कर मिलते हैं तो किसी होटल का ही सहारा लेते हैं|
For more news Please CLICK