Skip to content

एज्ड हेरोइनेस कहाँ जाएँ बड़ा सवाल

एज्ड हेरोइनेस कहाँ जाएँ बड़ा सवाल खड़ा किया शर्मीला टैगोर ने

एज्ड हेरोइनेस कहाँ जाएँ बड़ा सवाल खड़ा किया शर्मीला टैगोर ने |sharmila tagore जिन्होंने 60 के दशक में बहुत सारी हिट फिल्में दी है फिल्म इंडस्ट्री को उनकी जोड़ी कई एक्टर्स के साथ बहुत hit थी| जिसमें राजेश खन्ना धर्मेंद्र शम्मी कपूर जैसे कलाकार शामिल है उन्होंने बहुत सारे यादगार रोल किए हैं लेकिन वक्त के साथ दूसरी हीरोइन की तरह ही उनको भी इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा लेकिन शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री में किसी ना किसी तरह से अपने को सक्रिय रखने में कामयाब रही|कभी वह सेंसर बोर्ड से जुड़ी तो कभी नेशनल अवार्ड की jury से जुड़ी|

फिल्में  मिलना उनको बहुत कम हो गया और उन्हें इस बात का बड़ा मलाल है कि एक्ट्रेसेस जब aged हो जाती है तो उनके लिए कहीं कोई काम नहीं रहता| जबकि मेल एक्टर्स अभी भी लाइमलाइट में चल रहे हैं| उनका निशाना सीधे अमिताभ बच्चन पर था जिन को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही

अमिताभ आज भी सुपरहिट है

सदी के महानायक का खिताब अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं मिल गया बल्कि इसके लिए उनकी मेहनत आज भी कायम है लेकिन उनकी मेहनत कोई नहीं देखता बस यह देखता है कि अमिताभ बच्चन के पास आज भी इस उम्र में काम की कोई कमी नहीं है|

शर्मिला टैगोर ने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए अपना मलाल व्यक्त किया उन्होंने कहा अमिताभ बच्चन के लिए आज भी role लिखे जाते हैं जबकि वहीं पर वहीदा रहमान जैसी महान कलाकार मौजूद हैं लेकिन उनको कोई पूछता भी नहीं| वहीदा रहमान का तो उन्होंने नाम लिया लेकिन इसके पीछे उनका अपना भी दर्द छुपा हुआ था|

sharmila tagore अपना नाम लिए बगैर ही वहीदा रहमान का नाम लेकर अपना दर्द बयान कर रही थी

कि वहीदा रहमान को के लिए कोई रोज नहीं लिखता जबकि अमिताभ बच्चन के लिए खासतौर से roles लिखे जाते हैं |आज भी अमिताभ बच्चन को लेकर मुख्यधारा में फिल्में बनाई जाती हैं |अमिताभ बच्चन को नजर में रखकर roles लिखे जाते हैं जबकि अमिताभ बच्चन की उम्र काफी हो चुकी है उसके बावजूद अमिताभ बच्चन को roles offer होते हैं|

इसमें कोई शक नहीं कि वहीदा रहमान की खूबसूरती आज भी कायम है उन्होंने अपनी हेल्थ भी कायम रखी है| वह कहीं से भी मोटी नहीं हुई है उन्होंने अपने को हर एंगल से फिट रखा है लेकिन सच्चाई यह है कि उनको लेकर ऐसे कोई roles नहीं लिखे गए जिसके बारे में sharmila tagore ने जिक्र किया|

वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन को लेकर जो roles लिखे जाते हैं वह यकीनन दमदार होते हैं| उनमें दम होता है और उसके साथ अमिताभ बच्चन सही जस्टिस भी करते हैं |शायद यही वजह है कि अमिताभ बच्चन को लेकर खासतौर से roles लिखे जाते हैं आज भी| अगर आप नजर डालें तो अमिताभ बच्चन की पिछली लगातार फिल्में काफी हिट रही है जिसमें उनको लेकर खासतौर से किरदार बनाया गया है| जिसमें पिंक पीकू कठपुतली झुंड जैसी फिल्में शामिल है |इन फिल्मों की कहानी का ताना-बाना अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द ही  बुना गया है|

फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही फायदे के सौदा के बारे में सोचती है| इसमें कोई शक नहीं कि शर्मिला टैगोर हो या वहीदा रहमान हो हर कोई बेहतरीन कलाकार है लेकिन दूसरी सच्चाई यह है की इनके नाम पर बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटेगी जैसे कि अमिताभ बच्चन के नाम पर आज भी बॉक्स ऑफिस गुलजार हो जाता है|