Skip to content

अमीषा पटेल बॉलीवुड रेस से क्यों रही बाहर

अमीषा पटेल बॉलीवुड रेस से क्यों रही बाहर हिट फिल्में देने के बावजूद

अमीषा पटेल बॉलीवुड रेस से क्यों रही बाहर हिट फिल्में देने के बावजूद आखिर क्या वजह रही अमीषा पटेल कभी भी मेन स्ट्रीम एक्ट्रेसेस में अपनी जगह नहीं बना पाई |जबकि वह सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही| वजह जानकर हैरानी होगी आपको की इस वजह से अमीषा चाह कर भी बॉलीवुड रेस में नहीं आ पाई

फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में डेब्यू किया ameesha  ने और अपनी पहली फिल्म से उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई|

पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती नजर आई लेकिन उसके बाद अमीषा को इंतजार करना पड़ा दूसरी बड़ी हिट फिल्म का और वह उनकी झोली में गदर के रूप में आई|

सनी देओल के साथ फिल्म गदर में अमीषा पटेल को काफी पसंद किया गया| अमीषा दर्शकों के दिल में तो जगह बना रही थी लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी हो रही थी जबकि ऐसा नहीं होता की कोई एक्ट्रेस कि फिलमें हिट  हो और उसके पास फिर भी काम की कमी है |

रूड बिहेवियर के चलते काम मिलना कम हुआ

फिल्मी जानकार बताते हैं की सक्सेस अमीषा के सर पर चढ़कर बोलने लगी थी अमीषा का रूड बिहेवियर उनकी सक्सेस के आड़े आने लगा अमीषा film सेट से लेकर पत्रकारों तक सभी से रूडली बिहेव करने लगी|

film थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल इंटरव्यू करने आए पत्रकारों से भी झगड़ा करने लगी जो पत्रकार उन्हें इंटरव्यू करके पब्लिसिटी दे रहे थे उन्हीं से वह बदतमीजी पर उतर आए आई|

पत्रकारों का काम होता है सवाल करना और actors  उनका जवाब देते हैं लेकिन film थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के इंटरव्यूज के दौरान जब एक पत्रकार ने ameesha से सवाल किए तो वह शुरू से ही काफी लोग रूड लग रही थी और मुश्किल से दो तीन सवालों के आंसर देने के बाद ameesha नाराज हो थी उठी और पत्रकार से लड़ने लगी| जिसके नतीजे में उस पत्रकार ने यह कहते हुए कैमरा बंद कराया की वह कभी जिंदगी में अमीषा का इंटरव्यू नहीं करेगा|जबकि वह पत्रकार खुद उस फिल्म का हिस्सा था और अमीषा के साथ सीन में भी नजर आ रहा था|

बाद ही यहीं पर खत्म नहीं हुई थी दूसरे इंटरव्यू में भी ऐसा ही हुआ दूसरे पत्रकार से भी ameesha रूडली बात करते हुए उनसे भी लड़ बैठी| पत्रकारों ने इसकी शिकायत फिल्म के डायरेक्टर कुणाल कोहली से की जिस पर  कुणाल कोहली ने भी पत्रकारों को यही बताया कि यह बहुत रूड है और शूटिंग पर भी काफी परेशान किया था|

काफी इंसल्ट फील कीया जब इंटरव्यू पर बैठाने से मना कर दिया था पत्रकार ने 

फिल्म रेस 2 के इंटरव्यू हो रहे थे पूरी स्टार कास्ट इंटरव्यू कर रही थी लेकिन अमीषा को अलग से ही इंटरव्यू करना मिल रहे थे स्टार कास्ट के साथ जल्दी कोई उन्हें नहीं बैठा रहा था और ऐसे में एक बड़ी पत्रकार  जिसके पति एक बड़े प्रोड्यूसर हैं उन्होंने फिल्म रेस 2 की स्टार कास्ट के साथ जब इंटरव्यू करने बैठे तो उन्होंने PR से कह दिया कि इस इंटरव्यू में अमीषा को नहीं बैठाना |यकीनन अमीषा ने कभी उनसे भी रूडली बात की होगी जिसकी वजह से उन्होंने उनका इंटरव्यू करने से मना कर दिया जिसके बाद अमीषा पटेल का मूड काफी ज्यादा खराब  नजर आ रहा था|

फिलहाल अमीषा गदर की सीक्वल की शूटिंग में बिजी है सनी देओल के साथ|

1 thought on “अमीषा पटेल बॉलीवुड रेस से क्यों रही बाहर”

Comments are closed.