जॉन बिपाशा रिश्ता आखिर क्यों टूटा जॉन बिपाशा से रिश्ता संभालते रहे फिर क्यों टूटा यह रिश्ता सभी जानना चाहते हैं.
जॉन बिपाशा रिश्ता आखिर क्यों टूटा ,जॉन बिपाशा से रिश्ता संभालते रहे हमेशा अपने रिश्ते को बहुत संभाल कर चलते थे जॉन बिपाशा के साथ.. फिर आखिर क्या वजह हुई यह रिश्ता 9 साल चलने के बाद किसी कच्चे धागे की तरह टूट गया.
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसा ही यादगार अफेयर हुए हैं जिन्हें कभी भुला नहीं जा सकता और उनके टूटने पर हमेशा सबको बहुत हैरानी हुई.. जैसे कि शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिश्ता दोनों का बहुत गहरा अफेयर था और काफी सालों तक यह दोनों रिश्ते में बंधे रहे और फिर अचानक से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.. इस पर सब को बहुत हैरानी हुई थी.. उसी तरह से जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का रिश्ता भी बहुत आइडियल pair के तौर पर देखा जाता था.
जब कभी बिपाशा बसु नाराज होती तो जॉन उनको मनाने में लग जाते.
ऐसे ही देखा गया था फिल्म एतबार की शूटिंग गोरेगांव ईस्ट में एनएससी ग्राउंड पर चल रही थी और अचानक से सेट पर से बिपाशा बसु बहुत गुस्से में बाहर निकली है और सीधे अपने vanity van में चली गई बिपाशा का गुस्सा साफ झलक रहा था उनके चेहरे से.. मीडिया उनके इंटरव्यू के लिए बाहर ही खड़ा हुआ था लेकिन बिपाशा गुस्से में बिना किसी की तरफ देखें, सीधे अपने vanity van में चली गई और उनके पीछे पीछे जॉन अब्राहम भी भागते हुए उनका नाम लेते हुए vanity van में पहुंच गए.
तकरीबन 1 घंटे तक जॉन बिपाशा को मनाते रहे बहुत मुश्किल से बिपाशा मानी थी.. झगड़ा किस बात पर हुआ था या किस बात पर बिपाशा नाराज हुई थी इसका तो खुलासा नहीं हो पाया था लेकिन उनका गुस्स सभी ने देखा था और जान को उनको मनाते हुए भी देखा गया था.. बिपाशा को मनाने के लिए जॉन बहुत परेशान थे बिपाशा की नाराजगी पर जॉन काफी अपसेट हो गए थे.
फिल्म एतबार में जॉन और बिपाशा दोनों ही थे और उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे और इस फिल्म का प्रीमियर टाउन में किया गया था..9 साल तक बिपाशा और जॉन एक दूसरे के प्यार में थे और इन दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को छुपाया नहीं, हमेशा साथ में ही नजर आए और आलम यह था कि अगर बिपाशा का नाम लिया गया तो उस साथ में जॉन का नाम आना लाजमी था.
bipasha john के घर के सदस्य की तरह ही थी.
जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का अफेयर फिल्म जिस्म के वक्त शुरू हुआ था और इन दोनों के रिश्ते में सबसे पहले खटास पड़ी थी जब सलमान खान के साथ जॉन, बिपाशा विदेश टूर पर गए थे और वहां पर सलमान और जॉन के बीच मनमुटाव हो गया था किसी बात पर.. उस वक्त बिपाशा जॉन के बजाय सलमान के साथ दे रही थी.. उनको लग रहा था कि जिस बात पर दोनों में मतभेद हो रहा है उस पर सलमान सही है और जॉन गलत है.
बिपाशा मानती हैं कि उनकी वजह से ही उनका जॉन का रिश्ता टूटा.. बिपाशा का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें सामने से जो प्यार ,जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से उन्हें अपने कदम पीछे करने पड़े.. उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद डिसाइड किया था कि वह जॉन से अलग हो जाएंगी और उन्होंने वैसा ही किया.. यानी कि जॉन और बिपाशा के रिश्ते को खत्म करने में पहल बिपाशा की तरफ से हुई थी लेकिन जॉन ने अभी तक बिपाशा को लेकर और अपने रिश्ते के टूटने को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया.