Skip to content

अक्षय खन्ना ने शादी क्यों नहीं की ?

अक्षय खन्ना ने शादी क्यों नहीं की ?हैरान करने वाली वजह बताएं अक्षय खन्ना ने

अक्षय खन्ना ने शादी क्यों नहीं की ?हैरान करने वाली वजह बताई अक्षय खन्ना ने इसको सुनने के बाद आपको भी होगी हैरानी

एक बेहतरीन कलाकार के तौर पर अक्षय खन्ना ने अपनी पहचान बनाई है फिल्म इंडस्ट्री में|  फिल्म himalaya putra से डेब्यू किया था  bollywood में|बहुत नहीं चली थी लेकिन akshay khanna की एक्टिंग को तब भी सराहा गया था|

काफी उम्र हो चुकी है अक्षय खन्ना की लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की जब भी कोई उनसे मिलता है तो यह क्वेश्चन जरूर पूछता है कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और कब तक वह शादी करेंगे?

शादी के बारे में अक्षय खन्ना ने जो वजह बताई वह चौंकाने वाली है क्यों नहीं अभी तक कोई ऐसी लड़की नहीं मिली जिससे वह शादी कर सकते |उनका मानना है कि शादी के लिए कोई अच्छी लड़की होनी चाहिए जो उनके दिल को छू जाए और वह उसी लड़की से शादी कर सकते हैं जिसके प्यार में वह खुद भी पागल हो |जिस दिन वह ऐसा समझेंगे कि उन्हें किसी ऐसी लड़की से प्यार हो गया है जिसके प्यार में वह सब कुछ कर सकते हैं उसी दिन वह शादी के लिए हामी भर देंगे|

यानी कि अभी तक akshay khanna को किसी लड़की से प्यार ही नहीं हुआ

जिसके चलते उन्होंने अभी तक शादी नहीं की उन्होंने एक बात और साफ कर दी कि वह जब भी शादी करेंगे तो लव मैरिज ही करेंगे अरेंज मैरिज नहीं करेंगे |अरेंज मैरिज में वह बिलीव नहीं करते| उनका मानना है कि शादी करने के बाद बहुत सारे एडजेस्टमेंट शुरू हो जाते हैं और वह उसी लड़की के साथ एडजस्टमेंट कर सकते हैं जब वह किसी लड़की से बेपनाह मोहब्बत करते होंगे और यह चीज अरेंज मैरिज में नहीं हो सकती इसलिए वह लव मैरिज को ही प्रेफरेंस देते हैं|

akshay khanna से पूछ लिया गया कि अगर प्यार नहीं हुआ किसी लड़की से तो क्या वह शादी नहीं करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि भगवान ने कहीं ना कहीं तो उनके लिए किसी को बनाया होगा |यह तो भगवान ही जानता है कि कब उनकी लाइफ में कोई आएगा लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि जल्द ही उनकी लाइफ में कोई आने वाला है जिसके साथ वह अपनी जिंदगी सेटल करेंगे|

देखा जाए तो akshay khanna का नाम कभी भी किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा आमतौर पर जब हीरो हीरोइन किसी फिल्म में साथ में काम करते हैं तो अक्सर उनके बीच प्यार हो जाता है और उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो जाते हैं लेकिन यह चीज कभी भी अक्षय खन्ना के साथ नहीं हुई उनका नाम कभी भी किसी के साथ जोड़ा नहीं गया|

जिंदगी में सिर्फ एक्टिंग की करनी थी और कुछ आता भी नहीं था

akshay khanna ने शुरू से ही तय कर लिया था कि वह फिल्मों में ही काम करेंगे शायद वह अपने पिता विनोद खन्ना से और उनकी एक्टिंग से काफी इंस्पायर्ड थे लेकिन यही वजह नहीं थी अक्षय को पता था कि उन्हें कुछ और काम नहीं आता क्योंकि वह पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे| उनका मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा और वह जानते थे कि वह बिलो एवरेज स्टूडेंट है वह कभी भी लॉयर सीए या कोई और बड़ी डिग्री हासिल नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने अपना सारा ध्यान एक्टिंग में लगाया और कहीं ना कहीं उनको पता था कि वह एक अच्छे एक्टर हैं और वह एक्टिंग में कामयाब हो जाएंगे|

देखा जाए तो अक्षय खन्ना फिल्में बहुत नहीं की है लेकिन फिर भी जिस फिल्म में वह काम करते हैं दर्शक समझ जाते हैं कि कुछ तो बहुत खास होगा film में और अक्षय खन्ना का किरदार भी काफी दमदार होगा इसीलिए अक्षय खन्ना ने इस फिल्म को साइन किया है |यह कॉन्फिडेंस अक्षय खन्ना ने दर्शकों का जीत रखा है|