Skip to content

गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई क्यों कम हो गई

गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई क्यों कम हो गई बॉक्स ऑफिस पर.

गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई क्यों कम हो गई बॉक्स ऑफिस पर, इस बात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, कि आखिर दर्शक क्यों नहीं खींच रहे हैं थिएटर में गंगूबाई काठियावाड़ी को देखने के लिए, जबकि संजय लीला भंसाली की फिल्म है .आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे किरदारों से सजी हुई फिल्म है. बावजूद इसके दर्शक गंगूबाई काठियावाड़ी का रुख नहीं कर रहे.

अहम वजह फिल्म के फ्लॉप होने की यह है कि कहानी तो गंगूबाई काठियावाड़ी की है जिसको कमाठीपुरा में धोखे से लाकर बेच दिया गया था.

लेकिन जिन लड़कियों के साथ यह हादसा पेश आता है, उनकी तो रूह छलनी हो जाती है, उनका दर्द असहनीय होता है. लेकिन इस फिल्म में कमाठीपुरा को बहुत ग्लैमराइज तरीके से संजय लीला भंसाली ने पेश किया है. कमाठीपुरा की लड़कियों का दर्द उनकी पीड़ा को पर्दे पर उतारने में कामयाब नहीं हो सके संजय लीला भंसाली, कमाठीपुरा वह जगह है जहां पर मजबूरी बेची और खरीदी जाती है लेकिन उस जगह को संजय लीला भंसाली ने किसी show biz की तरह ही पेश किया है फिल्म मैं.

फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे कमाठीपुरा में रहने वाली औरतें, बच्चे, बच्चियां बेहद खुश हैं, सुकून से हैं, इलेक्शन लड़ते हैं, रेस्टोरेंट में जाते हैं, बड़ी गाड़ियां उनके दरवाजे पर खड़ी होती हैं.

बस इन्हीं सब बातों में संजय लीला भंसाली कहीं पीछे रह गए वह दर्द बयान नहीं कर सके जो कमाठीपुरा मैं आज भी मौजूद है किसी नासूर की तरह.

फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का कलेक्शन40 करोड़ के पास पहुंच चुका था.जबकि ओवरसीज का कलेक्शन मिलाए तो लगभग 57 करोड़ का कलेक्शन हुआ है फिल्म को..जबकि बताया जा रहा है की गंगूबाई काठियावाड़ी को बनाने और उसको रिलीज करने तक की लागत लगभग 180 करोड़ की है. अब ऐसे में जिस तरह से इसकी कमाई चल रही है वह तो फिल्म के फ्लॉप होने की तरफ जा रही है.

क्योंकि माना जाता है फिल्म इंडस्ट्री में शुरू के 3 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही फिल्म की तकदीर का फैसला करता है और शुरू के 3 दिन का कलेक्शन अगर देखा जाए तो बजट के हिसाब से अभी बहुत पीछे हैं और आने वाले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड और बैटमैन रिलीज हो रही है. उस लिहाज से संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बहुत पिछड़ गई है.