Skip to content

प्रभास की शादी क्यों नहीं हुई अभी तक

प्रभास की शादी क्यों नहीं हुई अभी तक या यूं भी कह सकते हैं शादी क्यों नहीं की.

प्रभास की शादी क्यों नहीं हुई अभी तक, या यूं भी कह सकते हैं क्यों नहीं की प्रभास ने अभी तक शादी .हर दिल अजीज प्रभास जिनके दीवाने सिर्फ टॉलीवुड में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं. खासतौर से बाहुबली के बाद वह हर दिल पर छा गए, उससे पहले सिर्फ टॉलीवुड में ही प्रभास का डंका बजता था लेकिन बाहुबली के रिलीज होने के बाद हर तरफ प्रभास की फैन फॉलोइंग बढ़ गई. प्रभास की एक झलक पाने के लिए लड़कियां बेताब रहती हैं.

किसी ने पूछ लिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की. वजह जानकर सब हैरान रह जाएंगे  कि आखिर प्रभास ने शादी क्यों नहीं की. धोखे की वजह से अभी तक शादी नहीं की, कई बार प्यार में धोखा खा चुके हैं प्रभास, जिसकी वजह से वह शादी नहीं कर सके.

प्रभास ने वजह बताई कि उन्हें कई बार धोखा मिला है प्यार में. इसी वजह से वह अभी तक कुंवारे हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वहां की कई एक्ट्रेसेस के साथ प्रभास का नाम जुड़ चुका है, कई एक्ट्रेसेस के साथ प्रभास के अफेयर के चर्चे जोर शोर से चले लेकिन वह रिश्ते बहुत दूर तक कायम नहीं रहे ,उन्हीं में से किसी की तरफ प्रभास का इशारा था  कि उन्हें धोखा मिला. जिसकी वजह से उन्होंने अभी तक शादी नहीं की.

राधेश्याम से फिर चर्चा में हैं.

राधेश्याम से फिर चर्चा में है प्रभास. 11 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म राधेश्याम एक लव स्टोरी है .जिसमें साइंस और ज्योतिष का भी समावेश है. इस फिल्म में प्रभास हाथ देखकर भविष्य बताते हैं.

फिल्म राधेश्याम के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रभास ने इस बात का खुलासा किया कि दूसरे लड़कों की तरह स्कूल, कॉलेज में वह भी लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए हाथ देखा करते थे, उनका भविष्य बताया करते थे, जबकि उनको ज्योतिष विद्या आती नहीं है.

इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. कहते हैं यह फिल्म लव स्टोरी के मामले में बहुत हटकर है. अब इसका फैसला तो 11 मार्च को ही होगा जब यह फिल्म पूरे हिंदुस्तान में दर्शकों की कसौटी पर उतरेगी.